img-fluid

संसद भवन में कोरोना ने घेरा 400 से ज्यादा कर्मचारियों को, बढ़ रहा है यहां तेजी से संक्रमण

January 09, 2022


नई दिल्‍ली । कोरोना (Corona ) एक बार फिर पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब भारत के संसद भवन (Parliament House) में जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है । यहां छह और सात जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें से 400 से ज्यादा लोगों ( 400 Employees ) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बतादें कि देशभर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए। नए मामले आने के बाद देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,17,100 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 21 फीसदी तक बढ़ गए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई।


एक दिन में संक्रमण के मामलों में तीन हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 48,178 पर पहुंच गई हैं। संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई। यही वजह है कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं।

वहीं, दिल्ली में रात 10 बजे से 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू लग चुका है। इसके बावजूद कोरोना मामलों में कमी देखने को नहीं मिली है। इसके उलट शनिवार को कोरोना के नए केस 20 हजार पार कर गए। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि वीकेंड कर्फ्यू का असर रविवार को देखने को मिल सकता है।

Share:

हिप्र में बर्फबारी से 350 सड़कें बंद, 680 ट्रांसफार्मर ठप

Sun Jan 9 , 2022
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in mountainous areas) के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से जहां परिवहन व्यवस्था (transport system collapse) चरमरा गई है, वहीं ट्रांसफार्मरों के ठप पड़ जाने से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved