• img-fluid

    कोरोना ने फ्रांस को घेरा, एक दिन में मिले 2 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज

  • December 30, 2021

    पेरिस। फ्रांस (France) में कोरोना (Corona virus) का जबरदस्त विस्फोट हुआ है. यहां एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने (More than 2 lakh cases reported in a day) आए हैं. महामारी (Pandemic) की शुरुआत के बाद से फ्रांस में एक दिन में इतने ज्यादा मामले कभी नहीं मिले थे. सरकार ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 208,000 नए COVID केस दर्ज किए गए हैं, जो पूरे यूरोप में महामारी के दौरान सामने आए दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा हैं.



    फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन (French Health Minister Olivier Veran) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हालात बिगड़ रहे हैं. इससे पहले फ्रांस(France) में एक दिन में 180,000 केस मिले थे, और ताजा आंकड़ों ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. वेरन ने कहा कि हर सेकंड फ्रांस के दो लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. पेरिस में जिन मरीजों को इंटेंसिव केयर में रखा गया है, उनमें से 70% ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के कारण अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक है. ऑमिक्रॉन (Omicron Variant) के प्रभाव के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.
    स्वास्थ्य मंत्री वेरन ने कहा कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं और मैं इसे कोरोना की सुनामी कहूंगा. पिछले कुछ दिनों में ही संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि लगभग 10 प्रतिशत फ्रांसीसी आबादी किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई, जो वायरस से संक्रमित था. वायरस तेजी से फैल रहा है, इसलिए हमें पहले से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन का बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले ऐसे लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की, जिनके कोरोना के चपेट में आने की सबसे ज्यादा संभावना है.
    मंत्री ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि फ्रांस जनवरी की शुरुआत तक प्रतिदिन 250,000 से अधिक कोविड मामलों तक पहुंच सकता है. बता दें कि फ्रांस ने अपनी 77 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण कर लिया है और अब बूस्टर शॉट्स लगाए जा रहे हैं. हालांकि, चार मिलियन से अधिक वयस्कों का वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ है, इसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के दस लाख से अधिक लोग भी शामिल हैं. 3,400 से अधिक कोविड मरीजों को बुधवार को अस्पतालों के ICU में भर्ती कराया गया, जो पिछले एक सप्ताह में 10% ज्यादा है.

    Share:

    Omicron के साथ ही बढ़ी डेली केसों की रफ्तार, भारत में कोरोना के नए मामले 13 हजार

    Thu Dec 30 , 2021
    नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों (Omicron’s growing cases) के बीच देश में कोरोना (corona) के दैनिक मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है और पिछले 48 घंटे के अंदर ही कई राज्यों में यह आंकड़ा दोगुना हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 13 हजार नए मामले (record […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved