बीजिंग । चीन (China) के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई (Shanghai) में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के करीब 20 हजार नये मामले सामने आए हैं. यह लगातार छठा दिन है जब शंघाई में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 20 हजार नये मामले सामने आए हैं, इसके परिणामस्वरूप यह शहर चीन में संक्रमण का एक केंद्र बनता जा रहा है. शंघाई में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके मद्देनजर बड़ी संख्या में जांच की जा रही है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि शंघाई में 322 सहित देश में स्थानीय स्तर पर फैले संक्रमण के 1,284 नये मामले सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक बुधवार को देश में कोविड-19 के 21,784 नये मामले सामने आए, जिसमें से 19,660 मामले केवल शंघाई में ही सामने आए.
करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में कई दिनों से लोगों को लॉकडाउन समेत अन्य कोविड-19 संबंधी पाबंदियों का पालन करना पड़ रहा है. शंघाई में तीन बार व्यापक स्तर पर लोगों की जांच की जा चुकी है. गौरतलब है कि चीन महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 की सबसे भयावह लहर का सामना कर रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved