उज्जैन। पिछले 25 दिनों से शहर में कोरोना के केस बढ़ रहे थे। परंतु कल कोरोना ने जिले की एक तहसील तक पैर पसार दिए। कल शाम आई जाँच रिपोर्ट में उज्जैन शहर में 7 संक्रमित मरीज मिले जबकि नागदा में भी एक पॉजीटिव केस आ गया। कोरोना की तीसरी लहर लगातार शहर के साथ-साथ अब जिले की तहसीलों की ओर बढऩे लगी है। कल रात स्वास्थ्य विभाग ने 1522 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट जारी की। इसमें उज्जैन जिले के अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना के 8 पॉजीटिव केस मिले। पिछले 25 दिनों से उज्जैन में लगातार कोरोना के केस आ रहे थे। परंतु इस दौरान जितने भी मरीज मिल रहे थे वे उज्जैन शहर के थे। कल पहली बार जिले की तहसील नागदा में कोरोना का पहला पॉजीटिव केस तीसरी लहर में सामने आया।
कल जो 8 मरीज नए पॉजीटिव आए हैं। उनमें दो छात्र हैं, जिनकी उम्र 22 तथा 24 साल है। नागदा में पहले मरीज के रूप में 58 वर्षीय बिरला ग्राम निवासी एक पुरुष मिला है। कल जितने भी नए मरीज आए हैं उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षणों के कारण होम आईसोलेशन में रखा गया है। नागदा के अलावा उज्जैन शहर में इंदौर रोड स्थित बालाजी एवेन्यु कॉलोनी का 24 वर्षीय विद्यार्थी, रविशंकर निवासी 39 वर्षीय पुरुष, देवास रोड स्थित उद्योगपुरी निवासी 44 वर्षीय महिला, त्रिवेणी संग्रहालय के पास रहने वाले एक शासकीय कर्मचारी के अलावा अलखधाम नगर के 22 वर्षीय विद्यार्थी, शिवाजी पार्क निवासी 48 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 40 पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 33 एक्टिव केस हैं। 20 मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार चल रहा है, बाकी मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
आज से सड़कों पर सख्ती शुरु
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए आज सुबह से शहर में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की रोका-टोकी प्रमुख चौराहों पर शुरु हो गई है। नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन की अलग-अलग टीमें आगर रोड स्थित कोयला फाटक चौराहा, चामुण्डा माता चौराहा, मक्सी रोड पर विद्युत मंडल झोन कार्यालय के पास सहित सांवेर रोड और देवास रोड तथा इंदौर रोड पर भी सुबह से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को रोक रही है तथा 200 रुपए जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। इन तमाम प्रतिबंध और प्रयासों के बावजूद अभी भी शहर में 50 फीसदी से ज्यादा लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved