जबलपुर। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढऩे लगे हैं। बढ़ते हुए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान में हालात यह है कि आमजन में कोरोना के प्रति जागरुकता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन लोग भूल चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कहीं यह अनदेखी कहीं पहले की तहर स्थिति निर्मित न कर दे। कोरोना संक्रमण के दो सालों का भयानक मंजर शायद ही कोई भूल पाया होगा। ऐसे में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय है। गत दिवस शहर में 218 जांच रिपोर्ट में 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बीते पांच दिनों की बात करें तो 11 जून को शहर में 4 पॉजिटिव, 10 जून को 4 पॉजिटिव, 9 जून को 3 और 8 जून को 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। शहर में वर्तमान कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं।
सावधानी बरतने की जरूरत
मध्यप्रदेश में फिर वापसी करते दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल निर्मित होने लगा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। 3 महीने बाद कोरोना एमपी में फिर वापसी करता दिखाई दे रहा है। जानकारी हो कि 11 जून को प्रदेश के 13 जिलों में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में 29 और भोपाल में 21 संक्रमित मिले हैं। लगातार बढ़ रहे मरीज चिंता कका विषय है। ऐसे में लोगों को मास्क, सेनेटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की अनिवार्यता को समझ कर सावधानी बरतने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved