इंदौर। जिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है वहां भी अब संक्रमण फैलने लगा है, जो कि सबसे अधिक चिंता का विषय है। 50 से अधिक डॉक्टर और बड़ी संख्या में स्टाफ तो उपचाररत हैं ही, वहीं 24 घंटे में ही तीन और अस्पतालों में 10 और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें अपोलो हॉस्पिटल कैम्पस में 3, चोइथराम में 4 और इंडेक्स में 3 पॉजिटिव निकले। इधर दूसरी बार 24 घंटे में मरीजों का आंकड़ा भी 300 पार हो गया। पिछले दिनों 303 मरीज मिले थे तो कल रात जारी बुलेटिन में 313 मरीज मिले हैं। इसमें नए 15 क्षेत्रों के 18 मरीज भी शामिल हैं।
नए क्षेत्रों की संख्या में कुछ कमी बीते 4-5 दिनों में आई है, लेकिन जो पुराने क्षेत्र हैं उनमें मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के 20 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जहां साढ़े 3 हजार मरीज मिल चुके हैं, जिनमें विजय नगर, सुखलिया, सुदामा नगर से लेकर मल्हारगंज में रोजाना 10 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। वहीं कोविड अस्पताल भी संक्रमित हो रहे हैं। अरविन्दो में तो पिछले दिनों लगातार मरीज मिले ही, जिनमें डॉक्टर और स्टाफ शामिल है। नए शुरू किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ही 30 से ज्यादा डॉक्टरों और स्टाफ का इलाज चल रहा है। यही कारण है कि शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड तो पर्याप्त हैं, मगर स्टाफ की कमी पडऩे लगी है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन और क्षेत्रवार जारी सूची में जो 313 नए पॉजिटिव बताए गए उसमें 15 नए क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें जजेस एनक्लेव के अलावा अपोलो हॉस्पिटल कैम्पस, स्वास्थ्य नगर, रमण नगर, पंत वैद्य कालोनी, तिरुमला प्राइड, स्वाध्याय अस्पताल, सुपर पैलेस कालोनी के अलावा पुराने क्षेत्रों में शामिल सुखलिया में 11, गांधी नगर, सुदामा नगर में आधा दर्जन, बाणगंगा, साउथ तुकोगंज, नंदा नगर, कैंट एरिया, अनूप नगर, विजय नगर, नेहरू नगर सहित अन्य 177 पुराने क्षेत्रों में भी 295 मरीज 24 घंटे में मिले हैं। अभी 20 हॉटस्पॉट भी हैं, वहीं मल्हारगंज क्षेत्र में सुदर्शन और महंत अपार्टमेंट के बाद रूपलश्री अपार्टमेंट में तीन दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव अभी तक मिल चुके हैं, जहां 48 फ्लैटों में 170 लोग रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved