127 नए पॉजिटिव में 30 मिले नए क्षेत्रों में… पुराने क्षेत्रों में भी बढ़ रहे हैं मरीज
इंदौर। कोरोना महामारी तेजी से नए इलाकों में फैल रही है। देर रात जारी की गई सूची में मालवा कंट्री, ड्रीम सिटी और द्वारकाधीश कालोनी सहित 18 अन्य नई कालोनियों में कुल 30 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है। इनमें सबसे ज्यादा रेशम गली में 6 मरीज निकले हैं।
जिन नई कालोनियों में कोरोना मरीजों की आमद हुई है, उनमें भगवानदीन नगर, ऋषि विहार कॉलोनी, द्वारकाधीश कॉलोनी, संजय गांधी नगर सुल्फाखेड़ी, इंदिरानगर, मालवा कंट्री मांगलिया, तांगाखाना महू, रामकृष्णबाग कॉलोनी एमआईजी, ड्रीम सिटी तलावली चांदा, जल विहार कॉलोनी, प्रगति विहार बिचौली हप्सी, विनय नगर, हेवंश गार्डन बोरखेड़ी नियर बीओआई बैंक सिमरोल, अनिल नगर, गंगाबाई जोशी नगर, रेशम गली, हाथीचौक देपालपुर, वार्ड 5 और वार्ड 10 सांवेर तथा नियर शैल्बी हॉस्पिटल हैं। सर्वाधिक 6 मरीज रेशम गली तथा दूसरे नंबर पर नियर शैल्बी हॉस्पिटल हैं, जहां 3 मरीज मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को लेने उनके घर रवाना हो चुकी है।
संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किए जाने के लिए घर पहुंची टीम
देर रात जारी की गई सूची में जो नई कालोनियों में संक्रमित मरीज मिले हैं उन्हें अस्पतालम में भर्ती कराने के लिए प्रशासन और अस्पताल की टीम उनके घर पहुंची है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि पाजिटिव पेशेंट को अस्पतालम में भर्ती कराने के साथ उनके परिजन को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved