भोपाल। सरकार इधर शहरों की हालत सुधारने में लगी रही और उधर गांवों (Villages) मेें कोरोना (Corona) फैल गया। प्रदेश के 6 कलेक्टरों (Collectors) के साथ हुई अग्निबाण की बातचीत में उन्होंने बताया कि गांव में संक्रमण (Infections) फैल चुका है और इसे नियंत्रित करना मुश्किल नजर आ रहा है।
गांवों में जांच के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की वजह से मरीजों की हालत भी गंभीर होती जा रही है, जो इलाज के लिए शहरों पर दबाव बना रहे हैं और शहरों की भी स्थिति ठीक न होने से उन्हें अस्पताल (Hospital) नहीं मिल पा रहे हैं, जिस कारण मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। जिला और संभागों के अधिकारी मंत्रालय की रोजाना होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing), फरमान और शहरों में कोरोना (Corona) नियंत्रण में उलझे रहते हैं। उनके पास शहर से बाहर निकलकर गांवों (Villages) की स्थिति देखने का समय भी नहीं है। सरकार ने जिन जनप्रतिनिधियों को कोरोना नियंत्रण का दायित्व सौंपा है, वे भी सिर्फ बैठकों तक ही सीमित हैं। सभी कलेक्टरों ने स्वीकारा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread) के हालात हैं। एक जिले के कलेक्टर को ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी फैलने और मौतें होने की सूचना एक हफ्ते पहले दी गई, लेकिन कलेक्टर (Collector) प्रभावित गांवों में एक स्वास्थ्य कर्मचारी भी नहीं भेज पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved