• img-fluid

    विजय नगर के साथ द्वारकापुरी में भी फैला कोरोना, 21 मरीज मिले

  • September 25, 2020

    • 7 नए क्षेत्रों में एक-एक मरीज ही, लेकिन पुराने क्षेत्रों में लगातार मिल रहे पॉजिटिव
    • सुखलिया और 78 में भी 9-9 मरीज और मिले

    इन्दौर। लगातार 400 से अधिक मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में 436 और मरीज सामने आ गए और मरने वालों का आंकड़ा भी 531 तक पहुंच गया है। 7 नए क्षेत्रों में एक-एक मरीज ही मिला है, लेकिन विजय नगर और द्वारकापुरी में 21 मरीज सामने आए, जहां कोरोना संक्रमण और बढ़ गया। यही स्थिति सुखलिया और योजना क्र. 78 की है, जहां 9-9 मरीज तथा सुदामा नगर से भी लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां 7 मरीज और मिले और इतने ही एयरपोर्ट रोड से जुड़ी कॉलोनियों से सामने आए हैं। नए इलाकों में शेखर ड्रीम्स, शेखर पैराडाइज, अमिताभ नगर, सेंचुरी पार्क, प्राइम कॉरिडोर, क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल और अवध वाटिका शामिल हैं, जहां 1-1 यानी 7 मरीज मिले।

    सितम्बर में सबसे अधिक मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है। हर 24 घंटे में 400 से अधिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 हजार 684 हो चुकी है, जिनमें से 531 की मौत हो गई और अभी 3957 मरीज उपचाररत भी हैं। 24 घंटे में जो 425 नए मरीज मिले वह 2120 सैम्पलों की जांच से सामने आए। यानी पॉजिटिविटी रेट 24 घंटे का तो 20 प्रतिशत से अधिक हो गया। वहीं क्षेत्रवार जारी सूची के अवलोकन से पता चलता है कि 253 इलाकों में मरीज मिले हैं, जिनमें 246 क्षेत्र तो पुराने ही हैं, वहीं 7 और नए क्षेत्र कोरोना संक्रमण में शामिल हो गए। हालांकि वहां 1-1 मरीज ही मिला है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां लगातार 10 से मरीज रोजाना मिल रहे हैं। इनमें विजय नगर में 11, द्वारकापुरी में 10, योजना क्र. 78 और सुखलिया में 9-9, सुदामा नगर, एयरपोर्ट पर 7-7, विष्णपुरी एनेक्स, योजना क्र. 54 और गुमाश्ता नगर में 6-6, सेम्स कैम्पस, लोकमान्य नगर, मूसाखेड़ी में 5-5 तो प्रेम नगर, योजना क्र. 71, मनोरमागंज, भागीरथपुरा, केसरबाग रोड, कालानी नगर, यादव मोहल्ला, तिलकपथ, जानकी नगर, अनुदेशक नगर में 4-4 मरीज,  खातीवाला टैंक, खजराना, एलआईजी, साउथ तुकोगंज, आलोक नगर, उषा नगर एक्सटेंशन, साकेत, बसंत विहार, सांईनाथ, इंद्रपुरी, राजेन्द्र नगर, तेली बाखल, कोदरिया में 3-3 मरीजों की जानकारी सामने आई है। वहीं आजाद नगर, जूनी इंदौर, नेहरू नगर,  तिलक नगर, अनूप नगर, योजना 140, गीता नगर, कबूतरखाना, एमजी रोड, बजरंग नगर, महालक्ष्मी नगर, पाश्र्वनाथ नगर, क्लर्क कॉलोनी, अपोलो डीबी सिटी, न्यू अग्रवाल नगर, लोधा कॉलोनी, बिचौली हप्सी, क्रांति कृपलानी नगर, श्रद्धा-सबूरी, पालीवाल नगर, इंदिरा गांधी नगर, ट्रेजर फैंटेसी, ट्रेजर टाउन, सिमरोल रोड, बिचौली मर्दाना, आशीष नगर, सर्वानंद नगर, रेवती रेंज, वैभव नगर, कैलोद करताल, तिल्लौरखुर्द, डॉक्टर कॉलोनी, ममता नगर और अन्य क्षेत्रों में 2-2 मरीजों के अलावा 150 से अधिक पुराने इलाकों में 1-1 मरीज ही मिला है, जिनमें विनोबा नगर, पलसीकर कॉलोनी, नूरानी नगर, बंगाली चौराहा, स्नेहलतागंज, स्नेह नगर, लक्ष्य विहार, वल्लभ नगर, विद्या पैलेस, विंध्याचल नगर, पंचमूर्ति नगर, सुंदर नगर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, नंदा नगर, दुबे कॉलोनी, प्रजापत नगर, जनता कॉलोनी, शिवशक्ति नगर, कमला नेहरू नगर, गोमा की फैल, छोटी ग्वालटोली, योजना 136, सीताराम पार्क, धीरज नगर, वैभव नगर, धान गली, बड़ा सराफा, गोविंद कॉलोनी, माणिकबाग रोड, न्यू पलासिया सहित अन्य पुराने इलाकों में 1-1 मरीज सामने आया है।

    Share:

    रैपिड एंटीजन टेस्ट किट का पड़ा टोटा

    Fri Sep 25 , 2020
    इंदौर।  अभी लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट कम कर रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ाए गए हैं, ताकि फटाफट रिपोर्ट मिल सके, जिसके चलते कल रात तक 58 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का पता लगाया और होम आइसोलेशन अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। रैपिड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved