जिनेवा । चीन (China) के वुहान (Wuhan) से ही दुनिया भर में कोरोना फैला, यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) की जांच में सामने आई है। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का मानना है कि वुहान में खरगोशों और चूहे की प्रजाति के बिज्जुओं (Rabbit and rat species) से इंसानों में कोरोना फैला है ।
इस संबंध में जो जानकारी निकलकर आई है उसके अनुसार, डब्ल्यूएचओ (World Health Organisation) की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि कोरोना कहां से और कैसे फैला? संगठन के विशेषज्ञों का मानना है कि वुहान के बाजार में बेचे जाने वाले खरगोशों, बिज्जुओं व चूहे की ऐसी प्रजाति के अन्य जीवों से ही कोरोना संक्रमण इंसानों में फैला। वॉल स्ट्रीट जनरल (Wall Street Journal)की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना जीवों के जरिए ही फैला है।
वॉल स्ट्रीट जनरल ने विशेषज्ञ के हवाले से बताया कि अभी वुहान के जानवरों के मार्केट (Animal Market) में जीवों के सप्लायर्स की जांच करने की जरूरत है। इतना ही नहीं अभी यह भी जांच का विषय है कि मार्केट में वैध या अवैध तरीके से किन मरे हुए या जिंदा जानवरों को बेचा गया था।
उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि यूरोप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद चीन में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग हुई थी। हालांकि, एक्सपर्ट (Expert) ने यह भी साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस लैब (Lab) से नहीं फैला। डब्ल्यूएचओ (WHO) के विशेषज्ञों की टीम पिछले हफ्ते ही चीन से वापस लौटी है। विशेषज्ञों ने कहा कि वुहान में कोरोना जानवरों के मार्केट (Market) से फैला या नहीं, अभी यह बात स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पहले चीन में चमगादड़ों (Bat) के जरिए कोरोना फैलने की बात कही जा रही थी। लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। एक्सपर्ट ने यह जरूर बताया कि किसी और जानवर के जरिए चमगादड़ के संक्रमित होने फिर उससे इंसानों तक कोरोना के पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बतादें कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था। यहां तक की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Ex- President US Donald Trump) ने अपनी रैलियों और सरकारी प्रेस ब्रीफिंग में भी चीन (China) पर कोरोना फैलाने और जानकारी छिपाने समेत तमाम गंभीर आरोप भी लगाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved