• img-fluid

    मुंबई में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6347 मिले नए केस, ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भी तेजी से पसारे पैर

  • January 02, 2022

    मुंबई । देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) ने दस्तक दे दी है. सभी राज्यों में अब मामले फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं. सबस ज्यादा खराब स्थिति मुंबई, दिल्ली, बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु (Mumbai, Delhi, Bengal, Kerala, Karnataka, Tamil Nadu) में देखने को मिल रही है. रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) भी दहशत को बढ़ा रहा है. आज मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक, बंगाल, हर जगह फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है.

    मुंबई में कोरोना की खतरनाक रफ्तार
    मुंबई में आज कोरोना के 6347 नए मामले सामने आए हैं. एक शख्स ने अपनी जान भी गंवा दी है. अभी के लिए मुंबई में 10 कंटेनमेंट जोन हैं और 157 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है. जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ती जाएंगी और कई और बिल्डिंग भी बंद की जा सकती हैं. इस समय मुंबई में 22,334 एक्टिव मरीज हैं. राहत की बात ये है कि ज्यादातर मरीजों में अभी गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, ऐसे में हॉस्पिटलाइजेशन ज्यादा नहीं बढ़ा है.


    कल मुंबई में कोरोना के 5631 मामले सामने आए थे, ऐसे में आज फिर संक्रमित मरीजों के आंकड़े में बड़ा उछाल देखने को मिला है. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी मुंबई में तेजी से पैर पसार रहा है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि वहां पर ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है. कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर ना कोई ट्रैवल हिस्ट्री देखने को मिल रही है और ना ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग संभव हो पा रही है.

    दिल्ली में स्थिति बेकाबू
    वैसे मुंबई के अलावा राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. मामले जिस स्पीड से बढ़ रहे हैं, कहा जा रहा है कि राजधानी में जल्द और सख्त पाबंदियां लागू की जा सकती हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर भी 3.6 प्रतिशत पर पहुंच चुका है.

    दिल्ली के अलावा पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामले फुल स्पीड से बढ़ने लगे हैं. अकेले कोलकाता में आज कोविड के 2398 मामले सामने आए हैं. पूरे बंगाल की बात करें तो आज 4512 केस दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट भी 12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

    Share:

    Bigg Boss 15: सलमान की डांट से रोतीं शमिता शेट्टी को संभालने पहुंचे करण कुंद्रा, नाराज हुईं तेजस्वी प्रकाश

    Sun Jan 2 , 2022
    डेस्क। टेलीविजन के विवादित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले करीब आ रहा है। जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे सदस्यों के बीच मुकाबला भी कड़ा होता दिखाई दे रहा है। शो के फिनाले में अब एक हफ्ते बाकी रह गया है। ऐसे में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved