• img-fluid

    Corona: महाराष्ट्र में आए नए मामलों में थोड़ी राहत, 33 हजार से अधिक केस, मुंबई में संक्रमण दर 23%

  • January 11, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona virus Case) के 33, 470 नए मामले (33, 470 new cases) सामने आए, जिसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की तादाद 2,06,046 तक पहुंच गई। यह रविवार के आंकड़ों से करीब 10,000 कम है जब 44,388 मामले दर्ज किए गए थे।

    राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के 31 नए मरीजों की भी पहचान हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या पुणे शहर (28) से है, इसके बाद पुणे ग्रामीण (2) और पिंपरी चिंचवाड़ (1) का नंबर आता है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,247 मरीजों में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चला है. ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या पूरे देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र में है।


    राज्य में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या सोमवार को 69,53,514 को छू गई. पिछले 24 घंटे में 29,671 रोगियों के बीमारी से ठीक होने और आठ मरीजों की मृत्यु के बाद कोरोना से स्वस्थ होने और मरने वालों की संख्या क्रमशः 66,02,103 और 1,41,647 हो गई है।

    मुंबई में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट
    इस बीच, पिछले 24 घंटों में 13,648 नए संक्रमण दर्ज किए जाने के साथ राजधानी मुंबई में भी ताजा मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. इससे कुल मामलों की संख्या 9,26,170 हो गई. शहर में पांच मरीजों की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद आर्थिक राजधानी में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 16,411 हो गई. मुंबई में कोरोना से संक्रमित होने की दर 23% है. एक दिन पहले मुंबई में कोरोना के 19,474 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सात लोगों की मौत हुई थी।

    Share:

    IPL 2022: अहमदाबाद के कप्तान बन सकते हैं Hardik Pandya, ये तीन खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल

    Tue Jan 11 , 2022
    नई दिल्ली। खराब फॉर्म और खराब फिटनेस (Poor form and poor fitness) की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की नई टीम अहमदाबाद के कप्तान (new team Ahmedabad captain) बन सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने के बाद अहमदाबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved