• img-fluid

    कोरोना ने छीनी क्रिसमस पर्व की खुशियां

  • December 23, 2020


    सजावटी सामग्रियों से सजे बाजार, खरीददार नदारद, मास्क पहने नजर आएगा सांता क्लॉज
    इन्दौर। क्रिसमस में दो दिन ही रह गए हैं, ऐसे में ईसाई परिवारों ने त्योहार को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी हैं। घर से लेकर चर्च को सजाने संवारने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिसमस को लेकर बाजार भी अब सज गए हैं लेकिन खरीददार नदारद है इस हर त्यौहार कि तरह क्रिसमस की खुशियां भी कोरोना ने छीन ली है ।
    सांता क्लॉज की ड्रेस दुकानों की शोभा बढ़ा रही हैं वहीं क्रिसमस ट्री भी सजे हुए हैं , लेकिन इस बार वह उमंग और उल्लास बाजारों में नजर नहीं आ रहा है। प्रभु यीशु का जन्मदिवस मनाने के लिए मसीही समाज ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस बार क्रिसमस पर कोरोना का साया रहेगा, जिसके कारण न तो ईसाई समुदाय के लोग समूह के रूप में घर-घर जाकर कैरेल्स यानी क्रिसमस के गीत सुना पाएंगे और न ही सामूहिक रूप से प्रार्थना ही कर सकेंगे। चर्चो के फॉदरों का कहना है कि त्योहार के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। लोगों को मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रार्थना में शामिल होने के लिए कहा गया है। कोरोना काल से देश गुजर रहा है। क्रिसमस भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा। समाज के लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रार्थना करेंगे।
    कोरोना से मुक्ति के लिए घर में ही प्रार्थना करेंगे
    इस क्रिसमस पर इस बार सब लोग घर पर रहकर प्रभु यीशु से देश को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना करेंगे। सुरक्षा के चलते आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है। सामूहिक प्रार्थना के बजाय सिर्फ फादर प्रभु यीशु के अवतरण का विधान करेंगे। 24 दिसंबर की रात से ही प्रभु यीशु से मसीही प्रार्थना शुरू कर देंगे। लेकिन भक्त प्रभु की आराधना घरों में रहकर ही करेंगे।
    इस बार मास्क पहने नजर आएगा सांता क्लॉज
    कोरोना काल में क्रिसमस सेलीब्रेशन के दौरान सेंटा क्लाज अपनी परंपरागत पोशाक लाल सफेद, लंबा झोला व ऊंची टोपी में तो होंगे मगर इस बार बच्चे सेंटा क्लाज का मुस्कुराता हुआ चेहरा नहीं देख पाएंगे। क्योंकि इस बार सेंटा क्लॉज क्रिसमस आयोजन के दौरान मास्क लगाए नजर आएंगे। एक ओर जहां चर्च में होने वाले कार्यक्रम को टाल दिया गया है। वहीं घर पर भी मसीही इसे अपने परिवार के साथ ही मनाने वाले है।

    Share:

    इंदौर शहर की बिजली बिल वसूली में बढ़ा 10 करोड़ का टारगेट टारगेट बना कर्मचारियों के लिए मुसीबत

    Wed Dec 23 , 2020
    इंदौर। शहरी क्षेत्रों के लिए इस समय बिजली की खपत न्यूनतम स्तर पर रहती है, इसलिए बिजली बिलों की वसूली का टारगेट भी कम ही रहता है। लेकिन कंपनी ने 3 दिन पहले ही 10 करोड़ इंदौर शहर के खाते में और ज्यादा जोड़ दिए हैं। अब दिसंबर महीने में बिजली कंपनी को इंदौर शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved