नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार मंगलवार (03 अगस्त) को थोड़ी कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 03 अगस्त को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,549 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 38,887 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 422 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4,04,958 है। वहीं देश में महामारी से अब तक 4,25,195 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब कुल 3,08,96,354 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,17,26,507 है।
देश में अब तक 47,85,44,114 वैक्सीन डोज दी गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 61,09,587 टीके की खुराक दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.38 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.85 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के भारत में अब तक 47,12,94,789 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 02 अगस्त को एक दिन में 16,49,295 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अभी केरल से सामने आ रहे हैं। वहीं तमिलनाडु को छोड़कर केरल और उसके पड़ोसी राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बीते हफ्ते में केरल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत 13 राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved