• img-fluid

    corona Second wave: कोरोना से रहे सावधान, मामूली संक्रमण से भी युवाओं के दिल को खतरा?

  • May 15, 2021

    वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है. ऐसे में इसे लेकर कई रिसर्च हो रही हैं. अब अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने अपनी रिसर्च में दावा किया है कि कोरोना संक्रमण का असर हमारे हृदय पर पड़ता है. इतना ही नहीं यह असर संक्रमण ठीक होने के कई माह बाद तक रह सकता है. ऐसे में हमें अपने हृदय का ध्यान रखने की जरूरत है.

    मामूली संक्रमण से भी खतरा
    अमेरिका (America) की एपलचियन स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार, मामूली रूप से कोरोना से संक्रमित होने वाले युवाओं को भी इससे खतरा है. दरअसल कोरोना संक्रमण (Corona infection) का असर इंसान की रक्त वाहिनियों पर पड़ता है. इससे लोगों में हृदय संबंधी जटिलताएं बढ़ सकती हैं.



    शोधकर्ता स्टीव रैचफोर्ड का कहना है कि कोरोना संक्रमण के तीन चार हफ्ते बाद युवा लोगों की रक्त वाहिनियों में बदलाव देखा गया है. वहीं बुजुर्गों में यह बदलाव संक्रमण होने के कुछ माह बाद देखा गया है. यह वायरस ब्रेन को रक्त पहुंचाने वाली कैरोटिड आर्टरी समेत पूरे शरीर की रक्त धमिनियों (Blood arteries) को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है और कुछ मामलों में यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

    डायबिटीज, हाइपरटेंशन और मोटापे के शिकार लोगों को ज्यादा खतरा
    रिसर्च में पता चला है कि डायबिटीज, हाइपरटेंशन (Hypertension) और मोटापे के शिकार लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है. शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होने से सबसे पहले इंसान के दिमाग पर असर आता है. जिससे मरीज को भ्रम, सिरदर्द, चक्कर आना और धुंधला दिखने की समस्या होती है. अगर इन पर जल्द ध्यान ना दिया जाए तो समस्या बढ़ सकती है. आगे चलकर मरीज को अल्जाइमर और पार्किंसन जैसी दिमागी बीमारियां भी हो सकती हैं.

    इनके अलावा कोरोना संक्रमण का असर मरीज की किडनी (Kidney) पर भी पड़ सकता है. किडनी में सूजन आने से किडनी के टिश्यू डैमेज हो सकते हैं. कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद भी किडनी ठीक तरीके से काम नहीं कर पाती है. कोरोना संक्रमण में शरीर में खून के थक्के (Blood clots) जमने की समस्या भी हुई है. जिसका शरीर पर काफी बुरा असर पड़ता है ।

    Share:

    मुझे ब्रेक लेना मुश्किल लगता है लेकिन मैं जब वापस लौटूंगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा: क्रिस सिल्वरवुड

    Sat May 15 , 2021
      लंदन। इंग्लैंड (England) के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Coach Chris Silverwood) पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में टीम के साथ नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में, इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul collingwood) और ग्राहम थोर्प (Graham thorpe), टीम की बागडोर संभालेंगे। सिल्वरवुड ने एक बयान में कहा,”यह महत्वपूर्ण है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved