नई दिल्ली। दुनियाभर में जमकर तबाही मचा चुका कोरोना वायरस (Corona virus)कई जगह अभी भी मुसीबत बना हुआ है. रूस (russia) में लंबे समय बाद कोरोना वायरस(Corona virus) के सबसे अधिक दैनिक मामले दर्ज (Highest daily cases reported) किए गए हैं. राष्ट्रीय कोरोना वायरस टास्क फोर्स (national corona virus task force) ने रविवार को 40,993 नए संक्रमणों की सूचना दी है. ये आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में 700 अधिक है.
रूस (russia) ने अक्टूबर के दौरान लगभग प्रतिदिन संक्रमण या मौतों का नया रिकॉर्ड बनाया है. रविवार को मरने वालों की संख्या 1,158 रही, जो शुक्रवार के रिकॉर्ड 1,163 से थोड़ा ही कम है. इससे रूस (russia) में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 238,538 पहुंच गया है, जो यूरोप में अब तक का सबसे अधिक है. महामारी के दौरान 146 मिलियन की आबादी वाले इस देश में 8.51 मिलियन से अधिक संक्रमण दर्ज किए गए हैं. बता दें कि टास्क फोर्स केवल सीधे तौर पर वायरस से होने वाली मौतों को गिनता है. कई मानदंडों द्वारा कोविड -19 से मौतों की गिनती करने वाली देश की स्टैटिसटिक्स सर्विस रोसस्टैट ने सितंबर में सीधे वायरस के कारण 44,265 मौतों की गिनती की थी. सरकार का मानना है कि लोगों को ऑफिस, स्कूल और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रखने से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करेगी, लेकिन कई रूसी समुद्र के किनारे छुट्टी मनाने निकल पड़े हैं, जिससे हालात बिगड़ रहे हैं। अधिकारियों ने रूस में टीकाकरण की धीमी गति को भी बढ़ते संक्रमण और मौतों को जिम्मेदार ठहराया है.भारत में राहत
इधर, भारत की बात करें तो कोरोना से राहत तो है लेकिन दैनिक मामलों में उतार – चढ़ाव बना हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार, पिछले 24 घंटो में भारत में कोरोना के कुल 12,830 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 446 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद से अब देश में कोविड संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख, 73 हजार 300 हो गई है. भारत में फिलहाल कुल एक्टिव मामले 1,59,272 हैं.