img-fluid

फ्रांस में फिर बढ़ रहा है कोरोना, 41000 से अधिक नए मामले आए

October 23, 2020


पेरिस । फ्रांस (France) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 41622 नए मामले सामने आए। नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 999043 पहुंच गयी है। इस बीच 165 औऱ मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 34210 हो गयी है।

फ्रांस में 10166 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 1627 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स (French Prime Minister Jean Castex) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में आने वाले सप्ताह में महामारी से हालात और कठिन हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

उधर, चीन में भी कोरोना वायरस के बाहर से आए 18 नए मामले सामने आए हैं जिससे इसकी संख्या 3185 हो गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। आयोग ने रिपोर्ट में बताया कि बाहर से आए नए मामलों में नौ शंघाई, सात फुजिआन और दो चोंगक्विंग से सामने आए हैं। नए मामलों में से 2948 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 237 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। बाहर से आए कोरोना मामलों में से किसी के भी मृत्यु नहीं हुई है।

Share:

2 + 2 conversations: भारत-अमेरिका के बीच BECA क्‍या है?

Fri Oct 23 , 2020
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच मंत्री स्‍तर की 2+2 बातचीत होने जा रही है। 27 अक्‍टूबर को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्‍पर भारत में होंगे। दोनों अपने-अपने समकक्षों यानी एस जयशंकर और राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। पॉम्पियो ने साफ कर दिया है कि चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved