भोपाल। कोरोना (Corona) की जांच बिना कराए इलाज के दौरान संक्रमण (Infection) से मरने वालों को किसी भी सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही उस व्यक्ति की मौत का कारण कोरोना (Corona) रहा हो। यदि 1 मार्च से 30 जून के बीच कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए व्यक्ति की मौत 60 दिन के भीतर किसी भी कारण से होती है तो उसे योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) की आवश्यकता तो है पर उस पर मौत का कारण लिखा हो यह आवश्यक नहीं। आवश्यक है इस दौरान आपके पास कोरोना (Corona) की पॉजिटव रिपोर्ट (Positive Report) होना। इसलिए लोग अनावश्यक परेशान न हों। योजनाओं का लाभ रेपिट या RTPCR जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) पाए जाने पर ही मिलेगा।
संक्रमित (Infected) निकलने पर 60 दिन के भीतर मौत तो योजना का मिलेगा लाभ- शासन ने तीन योजनाआों की अधिसूचना जारी की है। अनुकंपा नियुक्ति की, शासकीय व्यक्ति को अनुग्रह राशि व बाल कल्याण योजना का लाभ । इन योजना का लाभ एक मार्च से तीस जून के बीच संक्रमित (Infected) पाए जाने वालों को मिलेगा। इस दौरान पॉजिटिव (Positive) निकलने पर वह भले ही कोरोना (Corona) को हरा देते हैं और उनकी संक्रमित (Infected) निकलने के बाद किसी भी बीमारी से 60 दिन के भीतर मौत हो जाती है तो उसे इन तीनों योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि योजना समाप्त होने से पहले कोई संक्रमित (Infected) पाया जाता है और उसकी मौत येाजना समाप्ती के बाद होती है। पर मौत संक्रमित (Infected) निकलने के आठ दिन के भीतर हो जाती है तब भी योजना का लाभ मिलेगा।
डेथ सर्टिफिकेट पर मौत का कारण लिखवाने परेशान न हों
कोविड से मौत होने के बाद योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग नगर निगम व जयारोग्य अस्पताल में डेथ सर्टिफिकेट लेने लिए कतार में लगे हैं। पर समस्या उनके सामने तब खडी हो जाती है जब डेथ सर्टिफिकेट पर मौत का कारण कोविड नहीं होता तो वह मौत् का कारण लिखवाने के लिए जिद या फिर परेशाान होते हैं। ऐसे में जरुरी नहीं है कि आपके डेथ सर्टिफिकेट पर मौत का कारण लिखाा हो पर यह जरुरी है कि उसमें मौत होने की अवधि संक्रमित पाए जाने के 60 दिवस के भीतर हो।
किस योजना में क्या लाभ
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved