इंदौर। इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) के बीच 17 माह से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flight) को दोबारा 1 सितम्बर से शुरू करने की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन इस फ्लाइट (Flight) को लेकर अभी इंदौर (Indore) में कोई तैयारी नहीं है, न ही अब तक इस फ्लाइट (Flight) की बुकिंग (Booking) शुरू हुई है। आज जहां अधिकारी इसे लेकर एयरपोर्ट पर बैठक करेंगे, वहीं दुबई सरकार द्वारा विदेशी यात्रियों के लिए 6 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट की शर्त भी यात्रियों पर भारी पड़ेगी।
इंदौर (Indore) से 15 जुलाई 2019 से दुबई (Dubai) के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flight) की शुरुआत हुई थी। कोरोना (Corona) के कारण 24 मार्च 2020 से इसे बंद कर दिया गया था। अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है, लेकिन यूएई सरकार (US Government) द्वारा जारी आदेश के तहत दुबई (Dubai) आने वाले हर यात्री के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट होना जरूरी है, जो 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिए। एक रैपिड पीसीआर (PCR) रिपोर्ट भी जरूरी है, जो फ्लाइट के रवाना होने से 6 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिए। इस रिपोर्ट को लेकर सबसे बड़ी दुविधा है। प्रशासन द्वारा इस जांच के लिए एयरपोर्ट पर प्राइवेट लैब बुलाई जाएगी। यात्रियों को 6 घंटे पहले बुलाया जाएगा। सैंपल लेने के बाद 2-3 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी।
ज्यादा यात्रियों का एक साथ टेस्ट मुश्किल
सोडानी लैब के सीईओ अनुराग सोनी ने बताया कि रैपिड पीसीआर टेस्ट एक बार में एक ही हो पाता है। उनके सहित शहर की अन्य लैब में 20 से 25 इंस्ट्रूमेंट हैं जो ये टेस्ट कर सकते हैं, जिससे एक समय में इससे ज्यादा टेस्ट मुश्किल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved