उज्जैन । कोरोना टेस्ट की एंटीजन रिपोर्ट तीसरे दिन आ रही है। इसके कारण महाराष्ट्र जानेवाले लोगों को और खास तौर पर युवक-युवतियों को जोकि वहां नौकरी कर रहे हैं तथा दीपावली के समय उज्जैन आए थे, लेकिन उन्हें अब यहां समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में और खासकरके मुंबई में 72 घण्टे पूर्व की रिपोर्ट मांगी जाती है। यहां से रिपोर्ट मिलने के बाद जब वहां पहुंचते हैं तो समय सीमा समाप्त हो जाती है। लोगों की मांग है इस मामले में कलेक्टर हस्तक्षेप करें।
शा.माधवनगर में कोई भी व्यक्ति जाकर कोविड की जांच करवा सकता है। यदि उसे बाहर जाना है तो एंटीजन जांच तत्काल हो जाती है। इस जांच से तय होता है कि कोविड का संक्रमण है या नहीं? पॉजीटिव्ह आने पर संबंधित की आरटी-पीसीआर करवाई जाती है। यह जांच उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,जो राज्य से बाहर अन्य राज्य में यात्रा कर रहे हैं अथवा प्रतिबंधों के तहत हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं। इस समय महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों के लोगों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य कर दी गई है। खास करके मुंबई में। वहां प्रवेश करने वालों को 72 घण्टे पूर्व की जांच चाहिए। ऐसा न करने वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, यह कहना है उज्जैन से मुंबई जाने वालों का।
वहीं परिजनों ने बताया कि वे जांच करवाने गए तो कहा गया कि दो दिन बाद जांच रिपोर्ट आएगी। जब कहा गया कि उन्हे तो 72 घण्टे पूर्व की रिपोर्ट देना है। ऐसे में एक दिन में दे दें, ताकि समय पर मुंबई पहुंच जाएं ओर जांच रिपोर्ट के कारण प्रवेश में बाधा न आए, लेकिन यह सहयोग किसी भी स्तर पर नहीं मिल रहा है।
चर्चा करने पर शा.माधवनगर के प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा ने कहाकि हमारे यहां जांच तुरंत हो जाती है। प्राथमिक जानकारी सीएमएचओ कार्यालय भेजी जाती है। वहां से रिपोर्ट आने पर ही हम कुछ कह सकने की स्थिति में रहते हैं। देरी हो रही है, यह शिकायतें तो है ही। देरी होने का कारण क्या है, पता करेंगे और सीएमएचओ को भी अवगत करवाएंगे।
वहीं सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने कहाकि हमारे यहां जांच आने के बाद कागजी कार्रवाई होती है,उसके बाद ही परिणाम दिया जाता है। इतनी देरी क्यों हो रही है,वे पता करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved