भोपाल। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोरेाना की रिपोर्ट दो से तीन दिन के भीतर आ रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है। जिम्मेदार अफसरों से कहा है कि जांच रिपोर्ट हर हाल में 24 घंटे के भीतर आ जाना चाहिए। जिला कलेक्टर एवं संभागायुक्त यह सुनिश्चत करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों में टेस्टिंग कम है। इन जिलों के कलेक्टर इस पर ध्यान दें और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाएं। जिलों के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के जिलों में टेस्टिंग बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। अपने जिलों की पूरी चिंता करें, रोज समीक्षा करें, समय-समय पर वहां के दौरे करें। चौहान ने बताया कि प्रदेश की रिकवरी रेट 75.4 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीज 10 हजार 717 हैं तथा तुलनात्मक दृष्टि से देश में मध्यप्रदेश का 16वां स्थान है। प्रदेश की टेस्टिंग क्षमता 13 हजार 254 प्रति दस लाख है। उन्होंने प्रदेश की कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए।
इंदौर में चल रहा है सीरो सर्वेलेन्स
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्म्द सुलेमान ने बताया कि इंदौर में कोरोना का सीरो सर्वेलेन्स चल रहा है, जो एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। इस सर्वे से यह पता चल जाएगा कि कितने प्रतिशत जनसंख्या में कोरोना के एंटीबॉडीज डवलप हो गए हैं। इसके बाद उज्जैन एवं भोपाल में सीरो सर्वेलेन्स कराया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved