• img-fluid

    24 घंटे के भीतर आए कोरोना की रिपोर्ट

  • August 21, 2020

    • कुछ जिलों में हो रही है लेटलतीफी पर ध्यान दें अफसर

    भोपाल। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोरेाना की रिपोर्ट दो से तीन दिन के भीतर आ रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है। जिम्मेदार अफसरों से कहा है कि जांच रिपोर्ट हर हाल में 24 घंटे के भीतर आ जाना चाहिए। जिला कलेक्टर एवं संभागायुक्त यह सुनिश्चत करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों में टेस्टिंग कम है। इन जिलों के कलेक्टर इस पर ध्यान दें और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाएं। जिलों के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के जिलों में टेस्टिंग बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। अपने जिलों की पूरी चिंता करें, रोज समीक्षा करें, समय-समय पर वहां के दौरे करें। चौहान ने बताया कि प्रदेश की रिकवरी रेट 75.4 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीज 10 हजार 717 हैं तथा तुलनात्मक दृष्टि से देश में मध्यप्रदेश का 16वां स्थान है। प्रदेश की टेस्टिंग क्षमता 13 हजार 254 प्रति दस लाख है। उन्होंने प्रदेश की कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए।

    इंदौर में चल रहा है सीरो सर्वेलेन्स
    अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्म्द सुलेमान ने बताया कि इंदौर में कोरोना का सीरो सर्वेलेन्स चल रहा है, जो एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। इस सर्वे से यह पता चल जाएगा कि कितने प्रतिशत जनसंख्या में कोरोना के एंटीबॉडीज डवलप हो गए हैं। इसके बाद उज्जैन एवं भोपाल में सीरो सर्वेलेन्स कराया जाएगा।

    Share:

    अभी बंद रहेंगे आठवीं तक स्कूल, घर बैठे मिलेगा मध्यान्ह भोजन

    Fri Aug 21 , 2020
    खातों में पहुंचा पैसा, पढऩा है तो रेडियो सुनें भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी कक्षा आठवीं तक के स्कूल खुलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन का पैसा उनके खातों में जमा करा रही है। जिन बच्चों को पढऩा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved