img-fluid

अमेरिका में कोरोना के रिकॉर्ड दो लाख से अधिक नए मामले सामने आये

  • November 29, 2020


    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global pandemic) कोरोना वायरस (corona virus) से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ( America) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड दो लाख से अधिक नए मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

    जॉन हॉपकिंस युनिवेर्सिटी के अनुसार अमेरिका में इससे पहले 21 नवंबर कोरोना के 189,000 नए मामले सामने आये थे। वही पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 205,557 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भयावह रूप से बढ़ते हुए 1.39 करोड़ के पास पहुंच गई है।

    इस दौरान कोरोना से 1404 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 264,866 पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक देश में 4,947,446 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।

    गौरतलब है कि अमेरिका पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जबकि दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राज़ील है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6.09 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी से अब तक 14.32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।

    Share:

    ओवैसी के गढ़ में BJP ने पूरी ताकत झोंकी, आज गृहमंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं के बीच

    Sun Nov 29 , 2020
    हैदराबाद । हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Hyderabad Municipal Corporation Election) राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र (Center of National Politics) बन चुका है. ध्रुवीकरण और वार पलटवार के बीच अब राष्ट्रीय नेता बीजेपी की जड़ें मजबूत करने के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved