img-fluid

MP में कोरोना के रिकॉर्ड 4882 नये मामले, 23 लोगों की मौत

April 10, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 4882 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख, 27 हजार, 220 और मृतकों की संख्या 4,136 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 4800 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 4324 नये मामले एक दिन पहले यानी गुरुवार को सामने आए थे।



नये (Corona in Madhya Pradesh) मामलों में इंदौर-887, भोपाल-686, जबलपुर-326, ग्वालियर-298, खरगौन-93, उज्जैन-130, रतलाम-144, सागर-49, छिंदवाड़ा-77, बैतूल-96, विदिशा-54, धार-64, रीवा-82, नरसिंहपुर-88, होशंगाबाद-35, शिवपुरी-41, सतना-86, बड़वानी-107, बालाघाट-91, देवास-38, नीमच-66, शहडोल-64, मंदसौर-38, सीहोर-69, दमोह-29, झाबुआ-70, खंडवा-34, रायसेन-23, राजगढ़-58, कटनी-154, शाजापुर-54, अनूपपुर-45, हरदा-21, सिंगरौली-45, सीधी-23, सिवनी-93, दतिया-38, गुना-54, उमरिया-64, अलीराजपुर-26, टीकमगढ़-44, भिंड-23, बुरहानपुर-24, मंडला-46, पन्ना-43, डिंडौरी-33, अशोकनगर-43, आगरमालवा-48 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 37,462 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 4882 पॉजिटिव और 32,580 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 314 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 13.0 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,22,338 से बढ़कर 3,27,220 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 76,680, भोपाल-56,598, जबलपुर-21,175, ग्वालियर-19,007, खरगौन-7134, उज्जैन-6949, सागर-6572, रतलाम-6653, बैतूल-5339, धार-4923, रीवा-4817, होशंगाबाद-4299, विदिशा-4469, नरसिंहपुर-4469, शिवपुरी-4160, छिंदवाड़ा-4306, सतना-4062, बालाघाट-3806, बड़वानी 4140, देवास-3575, नीमच 3613, मुरैना 3384, मंदसौर-3488, शहडोल 3583, सीहोर-3454, दमोह-3294, खंडवा-3069, झाबुआ-3233, रायसेन-3027, राजगढ़-2991, कटनी-3193, हरदा-2386, सीधी-2318, अनूपपुर-2468, छतरपुर-2270, शाजापुर-2521, सिंगरौली-2243, दतिया-2159, सिवनी-2219, गुना-2008, श्योपुर-1664, भिण्ड-1606, बुरहानपुर-1593, अलीराजपुर-1623, उमरिया-1772, टीकमगढ़-1607, मंडला-1526, पन्ना-1480, अशोकनगर-1338, डिंडौरी-1293, निवाड़ी-812 और आगरमालवा-911 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 23 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, रतलाम-छिंदवाड़ा के दो-दो और भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खरगौन, उज्जैन, सागर, बैतूल, धार, नरसिंहपुर, बड़वानी, मंदसौर, खंडवा, छतरपुर, सिवनी व दतिया जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 4113 से बढ़कर 4136 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 989, भोपाल 644, ग्वालियर-242, जबलपुर-278, खरगौन-124, सागर-156, उज्जैन 116, रतलाम-107, धार-64, रीवा-37, होशंगाबाद-63, शिवपुरी-30, विदिशा-73, नरसिंहपुर-33, सतना-44, मुरैना-29, बैतूल-87, बालाघाट-19, शहडोल-30, नीमच-38, देवास-29, बड़वानी-34, छिंदवाड़ा-69, सीहोर-48, दमोह-94, मंदसौर-38, झाबुआ-27, रायसेन-48, राजगढ़-72, खंडवा-68, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-34, अनूपपुर-16, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-21, शाजापुर-28, सिवनी-11, भिण्ड-10, गुना-27, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-21, मंडला-12, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-31, निवाड़ी-04 और आगरमालवा-11 व्यक्ति शामिल है।



बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,92,598 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 2433 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 28,060 से बढ़कर 30,486 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है।

Share:

रानी एलिजाबेथ II और प्रिंस फिलिप की बेमिसाल है प्रेम कहानी

Sat Apr 10 , 2021
लंदन। साल था 1939। तेरह साल की राजकुमारी एलिजाबेथ (Princess Elizabeth) की रॉयल नेवल कॉलेज (Royal Naval College) के टूर पर 18 साल के कैडेट फिलिप माउंटबेटन (Philip Mountbatten) से मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। सिलसिला शुरू हुआ प्रेम-पत्र लिखने (Write love Letters) का और आखिर में फिलिप(Philip) ने एलिजाबेथ (Elizabeth) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved