img-fluid

MP में कोरोना के रिकॉर्ड 2839 नये मामले, 15 लोगों की मौत

April 04, 2021
भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2839 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख, तीन हजार, 673 और मृतकों की संख्या 4,029 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 2800 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 2777 नये मामले एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सामने आए थे।


नये मामलों में इंदौर-708, भोपाल-502, जबलपुर-205, ग्वालियर-120, खरगौन-74, उज्जैन-89, रतलाम-79, सागर-38, छिंदवाड़ा-71, बैतूल-65, विदिशा-44, धार-36, रीवा-21, होशंगाबाद-23, नरसिंहपुर-27, शिवपुरी-27, सतना-17, बालाघाट-34, बड़वानी-72, देवास-34, नीमच-37, शहडोल-25, सीहोर-16, दमोह-19, झाबुआ-47, खंडवा-28, रायसेन-29, राजगढ़-22, कटनी-50, हरदा-15, अनूपपुर-40, शाजापुर-47, दतिया-11, गुना-25, अलीराजपुर-11, उमरिया-14, बुरहानपुर-22, मंडला-21, पन्ना-12 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। भिण्ड एवं डिंडौरी दो जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 27,231 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2839 पॉजिटिव और 24,392 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 199 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 10.4 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,00,834 से बढ़कर 3,03,673 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 71,699, भोपाल-52,980, जबलपुर-19,565, ग्वालियर-17,877, खरगौन-6628, उज्जैन-6336, सागर-6293, रतलाम-6051, बैतूल-4902, धार-4600, रीवा-4494, होशंगाबाद-4152, विदिशा-4162, नरसिंहपुर-3973, शिवपुरी-3913, छिंदवाड़ा-3887, सतना-3769, बालाघाट-3546, बड़वानी 3593, देवास-3386, नीमच 3368, मुरैना 3304, मंदसौर-3254, शहडोल 3262, सीहोर-3156, दमोह-3138, खंडवा-2876, झाबुआ-2908, रायसेन-2812, राजगढ़-2762, कटनी-2609, हरदा-2281, सीधी-2247, अनूपपुर-2257, छतरपुर-2189, शाजापुर-2189, सिंगरौली-2062, दतिया-2030, सिवनी-1820, गुना-1798, श्योपुर-1631, भिण्ड-1540, बुरहानपुर-1473, अलीराजपुर-1485, उमरिया-1452, टीकमगढ़-1442, मंडला-1379, पन्ना-1307, अशोकनगर-1207, डिंडौरी-1130, निवाड़ी-731 और आगरमालवा-768 मरीज शामिल हैं।राज्य में आज कोरोना से 15 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, जबलपुर-उमरिया के दो-दो और  भोपाल, उज्जैन, रतलाम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट व अनूपपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 4014 से बढ़कर 4029 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 969, भोपाल 635, ग्वालियर-237, जबलपुर-271, खरगौन-120, सागर-154, उज्जैन 111, रतलाम-95, धार-61, रीवा-36, होशंगाबाद-62, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-31, सतना-43, मुरैना-29, बैतूल-83, बालाघाट-17, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-28, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-61, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-71, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-33, अनूपपुर-16, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-26, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-21, मंडला-11, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,79,275 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1791 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 19,336 से बढ़कर 20,369 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है।

Share:

Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्‍मार्टफोन भारत में इस दिन होंगे लांच, जानें खासियत

Sun Apr 4 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme द्वारा अपने तीन दमदार Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्मार्टफोन को भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान खुद कंपनी ने किया है। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जाएगा। आपको बता दें, रियलमी सी20 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved