जिनेवा । दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन लाखों की संख्या लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ये खतरना वायरस अबतक 215 देशों और प्रदेशों में अपनी पैठ बना चुका है। पिछले 24 घंटे में 2.18 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 4,296 लोगों की मौत हो गई।
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अबतक 1 करोड़ 46 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 6 लाख 08 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चकी है, इसी बीच राहत की खबर है कि 87 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है जहां अबतक 38 लाख 98 हजार से ज्यादा से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 18 लाख 02 हजार से ज्यादा है। बोलीविया में 1,444 नए मामले और 45 नई मौतें हुई हैं । दक्षिण कोरिया में 26 नए मामले और 1 नई मौत, इसी प्रकार से चीन में 22 नए मामले सामने आए हैं । मेक्सिको में 5,311 कोरोना मामले और 296 नई मौतें, ऑस्ट्रेलिया में 267 नए मामले और 1 नई मौत हो चुकी है।
साउथ अफ्रीका में अभी तक कोरोना के 364,328 केस सामने आए हैं और यहां वायरस के चलते 5,033 मौतें हो चुकी हैं, पेरू में केस- 353,590, मौतें- 13,187 हैं। चिली की बात करें तो कुल केस- 330,930 और मौतें- 8,503 की संख्या में अब तक हो चुकी हैं । वहीं, स्पेन में संक्रमित संख्या 307,335 व मौतों का आंकड़ा 28,420 है। यहां यूके की बात की जाए तो कुल केस देश में 294,792 के साथ अब तक हुईं मौतों का आंकड़ा 45,300 हो चुका है ।
विश्व के 17 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देशर ब्रजिल है यहां अबतक 2,099,896 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 79,533 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस वायरस को हरा कर ठिक होने वालों की संख्या 1,371,229 है।
इसके अलावा विश्व में तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 1,118,107 लोग संक्रमित हुए है और 27,503 लोगों की मौत हुई जबकि 700,399 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 771,546 लोग संक्रमित है और अबतक 12,342 लोगों की मौत हो चुकी है, और 550,344 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved