ब्रिटेन। दुनिया भर के देशो मे कोरोना ने कहर बरसा रखा है, और कोरोना की वैक्सीन देने का सिलसिल चालू होते नजर दिख रहा है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक नए रूप की पहचान की है जो पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। नए तरीके का ये कोरोना वायरस ब्रिटेन के दक्षिण-पूर्व इलाकों में काफी तेजी से फैल रहा है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि देश में कोरोना के बिल्कुल नए प्रकार की पहचान की गई है। कोरोना पहले से काफी ज्यादा ताकतवर है और तेजी से हमला करता है। मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स ने बताया कि नए कोरोना वायरस से अब तक 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
मैट हैंकॉक ने कहा कि कोरोना का नया रूप पहले के मुकाबले काफी तेजी से संक्रमण फैला रहा है। हालांकि उन्होंने इसके साथ ही ये बात भी जोड़ी कि उन्हें अभी तक ये नहीं पता है कि जो कोरोना वैक्सीन तैयार की गई है वह इस वायरस पर असर करेगी या नहीं। ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी बताया कि देश के सामने एक और खतरा आ गया है। कोरोना का नया प्रकार देखने को मिला है। ब्रिटेन ने इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन को जानकारी दे दी है। ब्रिटेन के वैज्ञानिक अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हाल में ही कोरोना मरीजों में वृद्धि कहीं इसी नए प्रकार के वायरस से तो नहीं हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved