img-fluid

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1.32 लाख के पार, 45 लोगों की मौत

July 13, 2022

नई दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार(13 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,441 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 45 मरीजों की जान चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हुई है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 400 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। बता दें कि इस समय दिल्ली में कोरोना के 1960 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8548 टेस्ट हुए, जिसमें से 400 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

दिल्ली में संक्रमण दर 2.92 फीसदी रही और 381 मरीजों ने कोरोना को मात दी व एक मरीज की मौत हुई। मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 420 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 79 फीसदी अधिक है। बता दें कि कल यानी मंगलवार को मुंबई में 235 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

Share:

बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के बीच साइबर इंश्योरेंस जरूरी, नुकसान होने पर करता है भरपाई

Wed Jul 13 , 2022
नई दिल्‍ली । साइबर फ्रॉड (cyber fraud) के बढ़ते मामलों के बीच अब जरूरी हो गया है कि आपके पास ‘साइबर इंश्योरेंस’ (cyber insurance) हो। यह एक तरह का अनुबंध है, जिसमें ऑनलाइन व्यापार (online business) करने वाली कंपनी या व्यक्ति वित्तीय जोखिम से बचने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदता है। तय शुल्क के बदले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved