img-fluid

कोरोना को लेकर राहुल का मोदी पर हमला, पूछा- अगर ये ‘संभली स्थिति’ तो ‘बिगड़ी’ किसे कहेंगे

August 14, 2020

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका और ब्राजील की तुलना में भारत में संक्रमण के मामलों की गति काफी तेज है। उन्होंने पूछा कि अगर यह प्रधानमंत्री की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?

दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार यह कह चुके हैं कि भारत जैसी विशाल आबादी वाले देश में कोरोना की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है। इसी बात को लेकर राहुल हमलावर हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना कर्व- फ्लैट नहीं हो रहा बल्कि डरा रहा है। अगर ये प्रधानमंत्री की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?’

अपने ट्वीट के साथ राहुल ने एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें स्पष्ट है कि कोरोना प्रभावित देशों में भारत की स्थिति काफी खराब है। अमेरिका और ब्राजील में कोरोना का ग्राफ कभी चढ़ रहा है तो कभी नीचे गिर रहा है लेकिन भारत में संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

विशेषज्ञों की राय अधिकारियों, करदाताओं के कर्तव्‍यों और अधिकारों को स्‍पष्‍ट करता है ये चार्टर

Fri Aug 14 , 2020
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री ने कर सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को करदाता चार्टर लागू करने की घोषणा की। यह चार्टर आयकर विभाग के अधिकारियों के कर्तव्यों के साथ करदाताओं के अधिकारों को भी स्पष्ट करता है। चार्टर के मुताबिक आयकर विभाग जब तक कुछ गलत साबित नहीं हो, प्रत्येक करदाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved