कोरोना को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर फिर हमला
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर झूठ बोल रही है। राहुल गांधी ने कहा कि कोविड 19 हो या, जीडीपी या फिर चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाया गया ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है।
1-कोविड 19 की टेस्ट संख्या कम करके और इससे होने वाली मौतों के आंक़ड़ों को कम बताकर
2- जीडीपी की गणना के लिए नया तरीका अपनाकर
3-चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डरा कर
ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved