नई दिल्ली । कोरोना (Corona) का खौफ, मौतें, लॉकडाउन (lockdowns) और वर्क फ्रॉम होम के दौर में पिछला साल देशवासियों के लिए हताशा भरा रहा। इसका असर हैपीनेस रिपोर्ट (Happiness Report) पर भी पड़ा है जिसमें सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत ( India) काफी नीचे है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की ओर से जारी वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 (World Happiness Report-2021) में भारत को 149 देशों में 139वां स्थान मिला है जबकि फिनलैंड (Finland topped) शीर्ष पर है।
विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2021 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क की ओर से जारी की गई है और इसमें कोविड-19 और उसके लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत को वर्ल्ड हैपीनेस लिस्ट में 139वां स्थान मिला है जबकि वर्ष 2019 में भारत 140वें पायदान पर था।
बयान में कहा गया, ‘भारत के लिए नमूने लेने के लिए लोगों से आमने-सामने और फोन पर बात की गई। हालांकि, फोन के मुकाबले आमने-सामने बैठकर जवाब देने वालों की संख्या कम थी।’ फिनलैंड दुनिया के प्रसन्न देशों की सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी और नार्वे का स्थान है।
रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 105वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें एवं 84वें स्थान पर हैं। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक नाखुश हैं। इसके बाद जिम्बाब्वे (148वें), रवांडा (147वें), बोत्सवाना(146) और लेसोथो का (145वां) स्थान है। इस सूची में अमेरिका को 19वां स्थान मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved