img-fluid

आज से मध्‍य प्रदेश में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

May 07, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए कोरोना (Corona) के मुफ्त (Free) इलाज(Treatment) की व्यवस्था करूंगा. प्रदेश में कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज के लिए नई योजना (New Scheme) लागू की जा रही है. इसके लिए सरकार अपने खजाने से पैसा देगी. शुक्रवार से यह योजना लागू होगी. इस योजना के संचालन के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हम पैकेज देंगे.


सीएम शिवराज ने साफ किया है कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाएगा. सरकार कुछ बड़े अस्पताल छोड़कर निजी अस्पतालों को कोविड इलाज के लिए अनुबंधित करेगी. मुख्यमंत्री चौहान गुरूवार को अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ले रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह ऐलान किया.


88 प्रतिशत जनसंख्या कवर्ड
सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में अभी तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 42 लाख कार्ड बनाए गए हैं, जिससे 88 प्रतिशत जनसंख्या कवर्ड हो रही है. इन सभी को शासन द्वारा अनुबंधित अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क इलाज़ मिल सकेगा.

सीटी स्कैन, ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्शन आदि की निःशुल्क व्यवस्था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजना के अंतर्गत सिटी स्कैन आदि जांचें भी नि:शुल्क होंगी तथा दवाएं, रेमेडीसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन आदि भी निःशुल्क मिलेगी.

युवाओं का वैक्सीनेशन जारी रहे
मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश दिए कि वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन निरंतर चलता रहे. 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन भी पूर्व अनुसार जारी रहे.

डिस्चार्ज अधिक होने से बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ी है
जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि जिलों में अस्पतालों से कोरोना के मरीज़ बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने से बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने आई सी यू बेड्स बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं.

Share:

मुंबई में एयर एंबुलेंस का पहिया हुआ अलग, बीच आसमान में अटकी सांसे

Fri May 7 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के नागपुर ( Nagpur ) से हैदराबाद ( Hyderabad ) जा रहे एक एयर एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गया. एक एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) जो मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही थी, उसे बीच में मुंबई की तरफ डाइवर्ट करना पड़ गया. दरअसल, जैसे ही विमान ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved