• img-fluid

    मप्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में मिले 29 नये मामले

  • April 29, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामले फिर बढ़ने (Corona cases increase again) लगे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 29 नये मामले (29 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 380 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य इस दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को यहां 13 और बुधवार को 15 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,869 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 29 पॉजिटिव और 7,840 निगेटिव पाए गए, जबकि 35 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.3 रहा। नये मामलों में इंदौर में 7, ग्वालियर में 6, भोपाल में 5, मुरैना में 4, शिवपुरी में 3, छतरपुर में 2 तथा झाबुआ और टीकमगढ़ में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 44 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां तीन दिन से मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 90 लाख 67 हजार 719 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,380 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,550 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 17 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 83 से बढ़कर 95 हो गई है। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 33 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 28 अप्रैल को शाम छह बजे तक 76 हजार 469 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 75 लाख, 99 हजार 885 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    IPL 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स की आज पंजाब किंग्स से होगी भिड़ंत

    Fri Apr 29 , 2022
    मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला शुक्रवार (29 अप्रैल) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved