प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने भी पटाखे ना फोडऩे की की अपील
इंदौर।कोरोना मरीजों की संख्या बीते हफ्तेभर से तो कम है। हालांकि कल रात जारी बुलेटिन में 100 से अधिक मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया। 108 और कोरोना मरीज जिले में बढ़ गए। अभी दीपावली के कारण बाजारों में भी अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है और पटाखों से होने वाले प्रदूषण से भी कोरोना से होने वाली बीमारी की चेतावनी प्रशासन व विशेषज्ञों ने दी है। यह भी संभावना व्यक्त की कि कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ सकती है। संभव है दीपावली बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढऩे लगे। अभी तो 40 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव केस कम मिल रहे हैं। वहीं तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।
इंदौर में अभी तक कुल 34725 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में 108 नए मरीज भी इसमें शामिल हैं। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 2480 टेस्ट करना बताए, जिनमें 108 पॉजिटिव और 2347 नेगेटिव मिले हैं। मरने वालों की संख्या में भी थोड़ी वृद्धि हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 697 तक पहुंचा है। हालांकि उपचाररत मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है और फिलहाल 1703 मरीज ही अस्पतालों या घरों में उपचाररत हैं। अभी तक 32325 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। इधर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी लोगों को हिदायत दी है कि वे दीपावली का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाएं, मगर कोरोना को लेकर पर्याप्त सावधानी भी बरतें, क्योंकि बीमारी अभी गई नहीं है। मास्क, डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजर का इस्तेमाल लगातार करते रहें। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों ने भी कहा है कि दीपावली पर कम से कम पटाखे फोड़े जाएं, क्योंकि प्रदूषण से संक्रमण बढऩे का खतरा रहेगा। जिस तरह अभी दिल्ली में प्रदूषण बढऩे के साथ कोरोना मरीजों के लगातार बढऩे का इजाफा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved