• img-fluid

    मप्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 12 हजार 384 नए संक्रमित, 75 की मौत

  • April 23, 2021

    भोपाल। देश में करोना पायरस (Corona Virus) कहर बरपा रहा है. मध्‍य प्रदेश(Madhya Pradesh) में भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. यहां रोज दस हजार से ज्यादा नए मरीज (New patients) मिल रहे हैं. गुरुवार को 12 हजार 384 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,59,195 हो गई है. जबकि 75 मरीजों की मौत के साथ मरने वालें मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,863 हो गया है. हालांकि गुरुवार को 9620 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे.अब तक प्रदेश में 3,69,975 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.



    स्वास्थ्य विभाग (health Department) की गुरूवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस 84 हजार 957 हैं. इनमें से 72% संक्रमित घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं. सरकार ने इन मरीजों को मेडिकल किट घर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, ताकि ये मरीज घर से बाहर ना निकलें.


    भोपाल
    राजधानी भोपाल में गुरुवार को 1729 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 75,405 हो गई है. ज‍बकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

    इंदौर
    इंदौर में 1781 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 96,330 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1079 मरीजों की मौत हो चुकी है.

    जबलपुर
    जबलपुर में 803 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 29874 हो गई है. यहां सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, यहां अब तक कुल 354 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

    ग्वालियर
    ग्वालियर में 1190 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 29,484 हो गई है. ग्वालियर में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. यहां गुरुवार तक कुल 302 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

    Share:

    कामदा एकादशी आज, भगवान विष्‍णु की ऐसे करें पूजा, बरसेगी कृपा

    Fri Apr 23 , 2021
    आज यानि 23 अप्रैल को चैत्र मास के शुक्ल पक्षकी एकादशी तिथि है। आज के दिन कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) का व्रत किया जाता है। आपको बता दें कि प्रत्‍येक महीने में दो एकादशी और हर पक्ष में एक एकादशी आती है । एक शुक्ल पक्ष (shukl paksh) में तो एक कृष्ण पक्ष में। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved