• img-fluid

    सेंट्रल जेल, अन्नपूर्णा, साकेत व स्टेशन क्षेत्र में मिले कोरोना मरीज

  • August 18, 2021

    दूसरे ही दिन घटकर तीन मरीज ही रह गए… 90 हजार को आज लगेगी वैक्सीन भी
    इंदौर।  24 घंटे पहले इंदौर में 7 कोरोना मरीजों (Corona Patients) के मिलने के बाद प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के कान खड़े हुए और पता लगाया कि किन क्षेत्रों के ये मरीज हैं। सेंट्रल जेल ( Central Jail), अन्नपूर्णा (Annapurna), साकेत (Saket) से लेकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र (Railway Station Area) में ये मरीज मिले हैं, जिसके चलते इन क्षेत्रों में सर्वे से लेकर वैक्सीनेशन की जानकारी भी ली जा रही है। हालांकि कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) की संख्या कोरोना मरीजों की संख्या फिर 3 पर आ भी गई। वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन के अभियान को भी फिर से गति दी जा रही है। आज 284 सेंटरों पर कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगेगा। लगभग 90 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine)  लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ये प्री स्लॉट बुकिंग के अलावा ऑनसाइड बुकिंग (Onside Booking) के जरिए भी लगाई जाएगी।


    कोरोना संक्रमण की रफ्तार हालांकि कम ही है और बीते कई दिनों से 10 से 11 हजार सैम्पलों की जांच के बावजूद दो-तीन मरीज ही औसतन हर 24 घंटे में मिल रहे हैं। 16 अगस्त को जारी कोरोना बुलेटिन में अवश्य मरीजों की संख्या एकाएक बढक़र 7 पर पहुंच गई थी, जिसके चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इन क्षेत्रों की पड़ताल करवाई, जहां से ये मरीज मिले हैं। वहां घर-घर में सर्वे, सैम्पल की कार्रवाई भी बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी इंदौर में मात्र 5 कोरोना मरीज मिले थे, तब मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की थी। लिहाजा 7 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  की टीम को सतर्क किया गया। हालांकि कल रात जारी बुलेटिन में 11217 सैम्पलों की जांच में मात्र 3 मरीज ही मिले हैं। जो 7 मरीज पाए गए वे सेंट्रल जेल, साकेत, अन्नपूर्णा, खंडवा रोड, तलावलीचांदा, ओशियन पार्क से लेकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र (Railway Station Area) के बताए गए हैं। लिहाजा इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं मास्क से लेकर सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल को लेकर भी फिर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। दरअसल अभी कई लोगों ने मास्क लगाना भी बंद कर दिया है। इधर वैक्सीनेशन के चल रहे अभियान के मद्देनजर आज 284 सेंटरों पर 90 हजार वैक्सीन लगाए जाएंगे। आयुक्त श्रीमती पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं। नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी से कर सकते हैं। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं और सहयोग प्रदान करें। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग ( Pre Slot Booking ) के साथ-साथ ही वैक्सीनेशन सेन्टर पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    Share:

    इस दिन है सावन माह का आखिरी प्रदोष व्रत, आप देखें पूजा विधि व महत्‍व

    Wed Aug 18 , 2021
    सावन मास का आखिरी प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) 20 अगस्त 2021, शुक्रवार को रखा जाएगा। 22 अगस्त को सावन का समापन हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन ही सावन मास की पूर्णिमा तिथि है। 23 अगस्त से भाद्रपद शुरू हो जाएगा। इसे भादो के नाम से भी जानते हैं। सावन मास (Sawan […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved