• img-fluid

    भोपाल में कोरोना मरीज 2 हजार के पार, 50 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोलार बना हॉट स्पॉट

  • January 11, 2022

    भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) तेजी से अपने पैर फैलते नज़र आ रही है। जिसे देखते हुए भोपाल (Bhopal) में फिर कंटेनमेंट जोन बनना शुरू हो गए हैं। अब तक 50 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। राजधानी का कोलार (Colara) इलाका हॉट स्पॉट (Hotspot) बना हुआ है। यहां 40% एक्टिव केस हैं, हर रोज औसतन 200 पॉजिटिव केस यहीं से आ रहे हैं। इस पूरे इलाके में अब तक 27 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।

    राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए शहर में जगह-जगह माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। अभी तक शहर भर में 50 से ज्यादा ऐसे जोन बनाए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण कोलार इलाके में फैल रहा है। यहां संक्रमण की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि रोज करीब 200 नये पॉजिटिव मरीज यहां मिल रहे हैं।


    गोविंदपुरा और बागसेवनिय के अलावा शहर के जिन भी घरों में कोरोना (Corona) के ज्यादा मरीज निकल रहे हैं उन घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बदला जा रहा है। भोपाल में 24 घंटे के भीतर 562 नये पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इन्हें मिलाकर शहर में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है। इनमें से 1900 संक्रमित होम आईसोलेट हैं।

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रिकॉशन डोज की शुरुआत हो गई है। तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) प्रोग्राम चल रहा है। चिकित्सा व्यवस्था हर जिले में हो गई हैं। फिलहाल नए प्रतिबंध पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। होम आइसोलेशन को लेकर सरकार ने गाइडलाइन बनाई है। हर जिले में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं. वहां से मॉनिटरिंग की जा रही है। दिन में दो बार हमारे डॉक्टर मरीजों से बात करते हैं. हम किट भी उपलब्ध करा रहे हैं। जो भी जरूरतमंद हमें खबर करेंगे उनकी फौरन मदद की जाएगी।

    Share:

    सिंधिया के बाद अरुण यादव की बारी, खंडवा-बुरहानपुर में नियुक्ति पर फिर कमलनाथ से तनातनी

    Tue Jan 11 , 2022
    भोपाल। अरुण यादव (Arun Yadav) भी अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की राह पर चलते नज़र आ रहे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) के साथ चल शीत युद्ध का ये हाल है कि अरुण यादव के गृह जिले खंडवा-बुरहानपुर (Khandwa,Burhanpur) में एक महीने बाद तक नये जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई हैं। मध्य प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved