• img-fluid

    कोरोना के मरीज 1.35 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 16 हजार से अधिक मामले, 41 की मौत

  • August 08, 2022


    नई दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर बनी हुई है जो कि चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार ( 8 अगस्त) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है जो कि कल की तुलना में 577 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,167 नए मामले सामने आए हैं और 15,549 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 41 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की मौत हुई है।


    दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसदी के करीब
    दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 14.97 फीसदी के करीब पहुंच गई है जो कि पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है। वहीं कोरोना के नए मामले भी बीते छह महीनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 22 जनवरी को 16.36 फीसदी संक्रमण दर थी। दिल्ली में सात अगस्त तक कोरोना के 8,045 सक्रिय मरीज हैं। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 2423 नए केस दर्ज हुए।

    महाराष्ट्र में 1812 नए मामले
    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,812 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,139 हो गया है। महाराष्ट्र में अब कुल सक्रिय मामले 12,011 बचे हैं।

    Share:

    भोपाल-इंदौर पुलिस में होगी बड़ी उठापटक...

    Mon Aug 8 , 2022
    भोपाल। प्रदेश में भोपाल-इंदौर में काननू-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दृष्टि से लागू की गई पुलिस कमिश्नर प्रणाली को 8 महीने बीत गए हैं। नई प्रणाली के बाद दोनों शहरों में अपराधों में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली है। अब सरकार 15 अगस्त के बाद गृह विभाग की समीक्षा करने जा रही है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved