नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 07 हजार, 992 नए मरीज (new case) सामने आए हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 9 हजार, 265 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 393 लोगों की मौत हुई है।
केरल में शुक्रवार को कुल 340 मौतें सामने आईं हैं जिसमें 31 मौत पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट की गई है और 309 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।
शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत रही। पिछले 68 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इस समय देश में 93 हजार, 277 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 41 लाख, 14 हजार, 331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 12.50 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक अबतक कुल 65 करोड़, 46 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 132 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved