img-fluid

इंदौर से दुबई जाने वाले यात्रियों में निकला कोरोना मरीज

September 15, 2021

एयरपोर्ट पर होने वाली रैपिड पीसीआर जांच में हुआ खुलासा, टीम ने यात्री को किया आइसोलेट
इंदौर।  इंदौर (Indore)  के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर एयर इंडिया (Air India) की इंदौर से दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट (flight) में जाने के लिए बुधवार सुबह पहुंचे यात्रियों में से एक 26 वर्षीय यात्री जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव  (corona positive) पाया गया। इस पर एयरपोर्ट पर गहमागहमी का माहौल बन गया। अधिकारियों ने तुरंत यात्री को आइसोलेट ( isolate) करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को सूचना दी और यात्री को फ्लाइट (flight) में जाने से रोक दिया।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से शुरू हुई इंदौर-दुबई-इंदौर फ्लाइट का सप्ताह में एक दिन बुधवार को संचालन हो रहा है। आज इस फ्लाइट (flight) से जाने के लिए यात्री सुबह से ही एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू हुए। यूएई सरकार के आदेश पर एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के लिए रैपिड पीसीआर जांच अनिवार्य की गई है। इसके तहत सुबह एयरपोर्ट पहुंचे सभी यात्रियों की इंस्टा लैब के काउंटर पर जांच शुरू की गई। लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि जांच के दौरान एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर उसे आइसोलेशन एरिया में भेजकर तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और जिला प्रशासन (District Administration) को सूचना दी गई।


आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट थी नेगेटिव
नियमानुसार दुबई (Dubai)  जाने वाले यात्रियों को दो टेस्ट रिपोर्ट साथ ले जाना जरूरी है, जिसमें एक आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report), जो यात्रा से 48 घंटे से ज्यादा पहले की न हो और एक रैपिड पीसीआर, जो यात्रा से छह घंटे से ज्यादा पहले की न हो। उक्त यात्री की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन एयरपोर्ट पर किए गए रैपिड पीसीआर (rapid PCR) में रिपोर्ट पॉजिटिव आई, यानी 48 घंटों के अंदर यात्री कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हुआ।
151 यात्रियों ने करवाई बुकिंग
आज की फ्लाइट में पहले इंदौर से 132 लोगों ने टिकट बुक करवाया था, लेकिन सुबह तक पांच ने निरस्त करवा दिया। इसके बाद इस फ्लाइट (flight) में इंदौर से 127 और बैंगलुरु से 24 यात्रियों को मिलाकर कुल 151 यात्रियों की बुकिंग (booking) है।
जाने वाली पैक आने वाली खाली
आज जाने वाली फ्लाइट जहां 95 प्रतिशत तक पैक रही, वहीं आने वाली फ्लाइट (flight) को आधे यात्री भी नहीं मिले।

Share:

राकेश टिकैत का तंज: भाजपा के चचाजान हैं ओवैसी, इन पर नहीं होता कभी कोई केस

Wed Sep 15 , 2021
बागपत। भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चचाजान बताया है। बागपत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब भाजपा के चचाजान ओवैसी आ गए हैं अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved