वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य अलाबामा (US state of Alabama) के इतिहास में पहली बार बच्चों के जन्म से ज्यादा मौतें दर्ज ( first time, more deaths were recorded than birth of children) की गई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के प्रभाव से ये हालात बने हैं। अलाबामा (US state of Alabama) के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्कॉट हैरिस ने कहा, हमारे राज्य की आबादी वर्ष 2020 में सिकुड़ गई। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 64,714 लोगों की मौत हुई है, यहां सिर्फ 57,641 बच्चों ने जन्म लिया।
डॉ. हैरिस ने बताया कि जन्म और मृत्यु में इस तरह का बड़ा अंतर कभी दर्ज नहीं हुआ है। यहां तक कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद या 1918 में स्पेनिश फ्लू महामारी के दौरान भी ऐसे हैरान करने वाले आंकड़े सामने नहीं आए। वे चिंता जताते हुए कहते हैं कि 1900 के पिछले रिकॉर्ड को छोड़ दें तो ऐसा कभी नहीं हुआ है जब जन्म लेने वालों की तुलना में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू हैमिशफायर की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2020 में जन्म लेने वालों की दर में लगातार छठे साल कमी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 50 अमेरिकी राज्यों में से आधे में वर्ष 2020 में जन्म के आंकड़ों की तुलना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी के कारण लोगों ने चाइल्ड बर्थ की योजना को टाल दिया है जिसकी वजह से ये नतीजा सामने आया है।