बीजिंग (Beijing)। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) को जन्म देने वाला चीन आज खुद संघर्ष कर रहा है। यहां कोरोना का ऐसा तांडव मचा कि हर तरफ लाशों का मंजर (scene of corpses) दिखाई दे रहा है।
Jan 5, #Fuzhou City, Fujian Province, people were using their own cars to transport coffins, as funeral homes’ hearses were too busy!#chinacovid #ChinaCovidCases #ChinaCovidSurge #ChinaCovidDeaths #ChinaCovidNightmare #COVID #COVID19 #CCP #China #CCPChina #ChinaCovidNews pic.twitter.com/HpWxPnJ9Vk
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) January 10, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि चीन में कोरोना (Covid-19 In China) के कहर से हालात बेकाबू हो गए हैं वहां के हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोग अंतिम संस्कार के लिए लाशों को अपनी गाड़ियों में लाद कर ले जा रहे हैं, तो कहीं लाशों से भरा रूम है जहां उन्हें अंतिम संस्कार के लिए रखा गया है। कुछ दिन पहले एक वीडियो आया था जिसमें श्मशान स्थलों के सामने पुलिस की तैनाती दिखाई गई थी।
Jan 8, at a funeral home in Liaoning Province, the man who recorded this video says as too many bodies are here, they need to send some to other places…#chinacovid #ChinaCovidCases #ChinaCovidSurge #ChinaCovidDeaths #ChinaCovidNightmare #COVID #COVID19 #CCP #China #CCPChina pic.twitter.com/CX6HxxBtIh
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) January 10, 2023
माना जा रहा था कि यहां पुलिस की तैनाती इसलिए की जा रही है ताकि कोरोना से मरने वालों के शवों को अंतिम संस्कार करने के लिए प्राथमिकता दी जाए. लेकिन हालात अब भी वैसे ही हैं। पुलिस की मौजूदगी के बाद भी लाशों को बस रखा जा रहा है क्योंकि देश में कोरोना से अधिक मौतें हो रही हैं इसलिए ऐसे हालात पैदा हो गए हैं।
चीन के कोरोना (Corona In China) के हालातों को रिपोर्ट करने वाली जेनिफर जेंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक भयानक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैकड़ों शवों को शवगृहों में रखा गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “8 जनवरी को लियाओनिंग प्रांत के एक शवगृह (Funeral Home) में, इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति का कहना है कि यहां बहुत सारे शव हैं, उन्हें कुछ अन्य स्थानों पर भेजने की जरूरत है।” उन्होंने 5 जनवरी की भी कई फोटो भेजते हुए लिखा, “फुजियान प्रांत के लोग अंतिम संस्कार के लिए अपनी खुद की गाड़ियों से शवों को ऊपर लाद कर ले जा रहे हैं क्योंकि श्मशान घर व्यस्त हैं।
बता दें कि चीन के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले हेनान प्रांत (Henan Province) में लगभग 90 प्रतिशत लोग अब तक कोविड -19 से संक्रमित (Covid Infected) हो गए हैं। चीन के सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते 1 करोड़, 20 लाख लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 30 लोगों की मौत हुई थी. एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved