नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave)अगस्त मध्य तक आने की संभावना है। वहीं, सितंबर तक यह चरम पर पहुंच सकती है। यह चेतावनी एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की एक रिपोर्ट में दी गई है।
एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट ‘कोविड-19 दि रेस टू फिनिशिंग लाइन’ में कहा गया है महामारी(Pandemic) से बचाव का एकमात्र साधन टीकाकरण (Vaccination)है। वैश्विक आंकड़ों से पता चला है कि तीसरी लहर (Third Wave) के चरम मामले, दूसरी लहर के मुकाबले करीब 1.7 गुना तक ज्यादा हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved