पेरिस। कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (corona new variants Omicron) ने दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के नए वेरिएंट (corona new variants Omicron) में 50 स्पाइक म्यूटेशन (Spike Mutations) होने से यह बेहद घातक बताया जा रहा है. फ्रांस (France) में भी कोरोना के नए वेरिएंट (corona new variants Omicron) का असर साफ दिखाई दे रहा है. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय(health ministry of france) के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामलों के कारण अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आंकड़ों के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बाद गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की संख्या 117 से बढ़कर अब 1749 हो गई है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या हर दिन 100 से अधिक बताई जा रही है.
पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में हुई नए वेरिएंट की पहचान
वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट कई बार उत्परिवर्तन (Mutations) का नतीजा है. कोविड के अधिक संक्रामक स्वरूप बी.1.1.1.529 के बारे में पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया गया था. इसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग, इजरायल, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नीदरलैंड में भी इसकी पहचान की गई है.
‘ओमिक्रॉन’ कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर एएफपी से बातचीत में डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने बताया कि ओमीक्रॉन रोगियों में अत्यधिक थकान, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी ज्यादा देखी जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ रोगियों में तापमान थोड़ा ज्यादा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved