• img-fluid

    इंदौर में कोरोना हजार पर, लेकिन राजनीतिक आयोजन अब भी जारी

  • January 11, 2022

    • बंद हॉल में चल रहा युवक कांग्रेस का तीन दिन का सम्मेलन तो भाजपाइयों ने मानव शाृंखला के नाम पर भीड़ लगा मारी

    इंदौर। शहर में कोरोना (corona) के आंकड़े अब डराने लगे हैं। कल रात आई रिपोर्ट (Report)  में कोरोना के 948 नए मरीज आए हैं। अब शहर में एक्टिव केस (active case)  की संख्या बढक़र 3 हजार 869 हो गई है। इसके बावजूद राजनीतिक (political) दलों के आयोजन बंद नहीं हो रहे हैं। युवक कांग्रेस (youth congress)  ने बंद हॉल में एक शिविर का आयोजन किया है तो कल भाजपा ने मानव शृंखला भी बनाई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती रही। वहीं भाजपा अजा मोर्चा ने भी धरना देकर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर विरोध के रूप में हर दिन इंदौर  (Indore) में कुछ न कुछ किया जा रहा है। कल भाजपा ने पलासिया चौराहे से रीगल तिराहे तक मानव शृंखला का आयोजन रखा था। पहले यह मानव शृंखला भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की जाना थी, लेकिन बाद में इसे भाजपा के नगर संगठन ने अपने हाथ में ले लिया। कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) दिखाने के लिए भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गोले बनाए थे, जिनमें कार्यकर्ताओं (workers in which) को खड़ा रहने के लिए कहा गया था, लेकिन कार्यकर्ता एक-दूसरे का हाथ पकडक़र खड़े रहे तो कहीं-कहीं कार्यकर्ता झुंड बनाकर एक-दूसरे से बतियाते रहे। बाद में जब मानव शृंखला समाप्त कर वे घर जाने लगे तो सभी एक साथ इक_ा हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग तक का ध्यान नहीं रखा गया। वहीं एक कार्यक्रम भाजपा अजा मोर्चे के नगर अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने आंबेडकर प्रतिमा पर आयोजित किया था। उन्होंने वहां पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया, जिसमें आए कार्यकर्ता भी पास-पास ही बैठे रहे। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग  (of social distancing)का पालन नहीं किया गया, जबकि भाजपा के ही जनप्रतिनिधि लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रहे हैं और जो क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है, उसमें विधायक, पूर्व विधायक और भाजपा के पदाधिकारी तक हैं। दूसरी ओर युवक कांग्रेस ने एक गार्डन के हॉल में तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। कल पहले दिन शिविर में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नजर नहीं आया। जैसे ही दिग्विजयसिंह कार्यक्रम में पहुंचे, उनसे मिलने और फोटो खिंचवाने के चक्कर में कार्यकर्ता गुत्थमगुत्था होते रहे। दिखाने के लिए मुख्य द्वार पर सेनिटाइजर और मास्क रखे थे, लेकिन अधिकांश कार्यकर्ताओं ने मास्क तक नहीं पहना था। यहां तक कि शहर अध्यक्ष रमीज खान खुद बिना मास्क के नजर आए।

    यातायात का कचूमर निकला
    मानव शृंखला के दौरान कल एमजी रोड का यातायात बुरी तरह प्रभावित होता रहा। कई कार्यकर्ता बीच सडक़ पर खड़े हो गए थे, जिसके कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और लोग परेशान होते रहे। बाद में पुलिस ने व्यवस्था संभाली और जाम खुलवाया।

    Share:

    दिग्गी बोले-गुस्सा नहीं करना और थोड़ी ही देर बाद कार्यकर्ता पर नाराज हो बैठे

    Tue Jan 11 , 2022
    गुस्से में बोले-इसको बाहर निकालो और अब अंदर मत आने देना नेताओं की कथनी और करनी में अंतर इंदौर। यूं तो नेताओं की कथनी और करनी में अंतर जगजाहिर है, लेकिन अपनी बात पर थोड़ी ही देर में पलटने वाले नेता का उदाहरण भी कल देखने को मिला, जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यूथ कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved