नई दिल्ली. जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है तबसे इसे पहचानना, टेस्टिंग किट बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन NIV पुणे के वैज्ञानिकों ने मोर्चा संभाला और सबसे पहले देश में कोरोना वायरस(corona virus) की ना सिर्फ पहचान की बल्कि उसकी टेस्टिंग किट से लेकर टेस्टिंग लैब देशभर में तैयार करवाईं. साथ ही उनको प्रशिक्षिण दिया ताकि देश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों की टेस्टिंग हो सके.
कोरोना आने के बाद बढ़ाए गए रिसर्च सेंटर
ICMR के तहत आने वाले NIV रिसर्च संस्थान में 60 से ज्यादा वैज्ञानिक काम करते हैं देश की यह एकमात्र लैब है जिसमें जिनोम सीक्वेंसिंग की जाती है. हालांकि कोरोना महामारी के आने के बाद NIV पुणे के रिसर्च सेंटर बढ़ाए गए हैं.
नियंत्रण में है कोरोना वायरस
देश में आज की तारीख में कोरोना महामारी नियंत्रण में है और हर दिन हजारों की संख्या में आने वाले संक्रमण के मामले धीरे-धीरे हजार के आसपास आ गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या भी घटी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved