नई दिल्ली. बहुत जल्दी अब इंजेक्शन की जगह नाक के रास्ते कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने इसके लिए तीसरे चरण और बूस्टर डोज (booster dose) का ट्रायल भी पूरा कर लिया है. बहुत जल्दी ही सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिलने की संभावना है. यानी अब अगर किसी को कोरोना (corona) का बूस्टर डोज लगाना है तो उसे इंजेक्शन नहीं लेना होगा बल्कि नाक के रास्ते नेजल ड्रॉप (Nasal Drop) के माध्यम से ही उसे बूस्टर डोज दे दिया जाएगा. भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना की दो शुरुआत खुराक और बूस्टर खुराक के लिए BBV154 का दो अलग-अलग क्लिनिकल परीक्षण किया गया जो पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है. जिन लोगों को कोरोना की दो शुरुआती खुराक लग गई है. उन्हें बूस्टर खुराक की जरूरत पड़ती है.
किफायती होगी वैक्सीन
इस वैक्सिन को इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए यह मूल्य के लिहाज से किफायती हो. बयान के मुताबिक बीबीवी154 को सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन विश्वविद्यालय की साझेदारी में तैयार किया गया है. भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा के इल्ला ने कहा, ‘‘आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमें बीबीवी154 इंट्रानैसल टीके का सफल क्लीनिकल परीक्षण पूरा होने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. हम नवोन्मेष और उत्पाद के विकास को लेकर प्रतिबद्ध और केंद्रित थे और भारत बायोटेक की बहु विषयक टीम की यह एक और उपलब्धि है.’’ उन्होंने कहा कि अगर इसे मंजूरी दी जाती है तो इंटरनैसल टीके से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को अंजाम देने में आसानी होगी.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved