नई दिल्ली। देश की राजधानी प्रदूषण और कोरोना के डबल अटैक से जूझ रही है। दिल्ली में हवा के जहरीले होने के साथ ही कोरोना के मामले भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों के साथ-साथ मौत के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 7830 केस सामने आए हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
दरअसल, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े चार लाख के पार हो गई है। कुल आंकड़ा 4,51,382 पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 लोगों की जान गई है। दिल्ली में अब कुल मौत की संख्या 7143 हो गई है।
कोरोना को मात देने वालों की बात करें तो दिल्ली में चार लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी। पिछले 24 घंटे में 6157 मरीज ठीक हुए। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 41385 है। संक्रमण दर 13.26 फीसदी है तो रिकवरी दर 89.24 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 24,178 मरीज हैं।
बता दें कि, आंकड़ों पर नजर डालें तो मौत के मामले जून में सबसे अधिक दर्ज हुए थे। जून में दिल्ली कोरोना की गंभीर चपेट में थी, तब एक समय संक्रमण दर 30 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं, मौत की दर 7 फीसदी को पार कर गई थी। मौत के बढ़ते मामलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में एक दिन का आंकड़ा देखना सही नहीं होगा, हालांकि एक मौत भी दुखद है। दिल्ली में डेथ रेट 1.59 फीसदी है, जो देश के डेथ रेट से थोड़ा ही ज्यादा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved