img-fluid

चौथी लहर में नहीं बदलेगा कोरोना का स्‍वरूप, वैक्‍सीन बनेगी सुरक्षा कवच, संक्रमण का कम होगा असर

April 21, 2022

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चौथी लहर (fourth wave) को लेकर योगी सरकार अलर्ट मोड पर काम कर रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण (corona infection) पर लगाम लगाने के उद्देश्‍य से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से गठित स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्‍टरों के पैनल ने बताया कि चौथी लहर में संक्रमण का स्‍वरूप नहीं बदलेगा. ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) कम खतरनाक होगा. इसकी संक्रमण दर तो तेज होगी पर भर्ती और मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी. संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान ने बताया कि यूपी स्वास्थ्य सलाहकार समिति की इस बैठक में चौथी लहर को लेकर कई फैसले लिए गए.


उन्‍होंने बताया कि संक्रमण की चौथी लहर से घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन, टेस्‍ट, टीकाकरण से चौथी लहर से बचा जा स‍कता है. संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोत्तरी हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी. उन्‍होंने बताया कि बैठक के बाद मुख्‍य बिन्‍दुओं को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है. जिसको मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को सौंपा जाएगा. स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने आपस में विमर्श करके चौथी लहर के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है.

हार्ड इम्‍यूनिटी के कारण नहीं दिखेगा संक्रमण का असर
डॉ आरके धीमान ने बताया कि टीकाकरण के कारण लोगों में हार्ड इम्‍यूनिटी पाई जा रही है. ऐसे में चौथी लहर में संक्रमण का हल्‍का फुल्‍का असर ही लोगों पर देखने को मिलेगा. उन्‍होंने बताया कि मास्‍क, सैनिटाइजर और कोविड से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करने से ही चौथी लहर का प्रकोप कम देखने को मिलेगा.

Share:

132 करोड़ की लागत से फिर शुरू होगा रेल टनल का काम

Thu Apr 21 , 2022
इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के लिए महत्वपूर्ण है ये टनल इंदौर। इंदौर से दाहोद के बीच रेलवे लाइन (Indore to Dahod railway line) को लेकर पिछले दो साल से काम बंद पड़ा हुआ था, लेकिन इस बजट (Budget) में पर्याप्त राशि मिलने के बाद काम को अब रफ्तार मिल रही है। पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved