ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में अब तक के सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौतें देखने को मिली हैं. पिछले 24 घंटे में 39,237 नए केस आए जबकि 744 लोगों की जान गई. महामारी शुरू होने के बाद से यह एक दिन में नए केस और मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिसंबर महीने से बाद से ब्रिटेन में सबसे ज्यादा केस नए स्ट्रेन के ही आए हैं.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद भारत और यूरोप समेत कई देशों ने वहां से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. वहीं ब्रिटेन कड़ा लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रहा है ताकि खतरनाक वायरस के प्रसार की रोकथाम की जा सके. इस बीच, ब्रिटेन ने बुधवार को नेशनल हेल्थ सर्विस टेस्ट के असाधारण उपयोग को मंजूरी दे दी और कोरोना के एसिम्प्टोमैटिक मरीजों की जांच के लिए कोविड-19 सेल्फ टेस्ट किट का पता लगाया.
भारत के अलावा नीदरलैंड, बेल्जियम, यूरोप, कनाडा, तुर्की, इजराइल, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, कुवैत, अल साल्वाडोर, अर्जेंटीना, चिली और मोरक्को ने भी ब्रिटेन की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. अलग-अलग देशों ने अलग-अलग तरह से बैन लगाए हैं. शुरुआत में इसे कम समय के लिए लगाया गया है. ब्रिटेन में कोविड-19 के एक और नए स्ट्रेन की पहचान हुई है. हालांकि, वायरस का यह नया रूप दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुआ है और वहां से आए दो लोगों के जरिये ब्रिटेन पहुंचा है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये पहले वाले के मुकाबले और ज्यादा खतरनाक है. ब्रिटेन में पहले से ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद एक और साउथ अफ्रीका से जुड़े कोरोना स्ट्रेन का पता चलने के बाद कोरोना के एक और दौर का संभावित खतरा मंडरा रहा है.
10 डाउनिंग स्ट्रीट से ब्रीफिंग करते हुए हेनकॉक ने कहा- दोनों (कोरोना के नए स्ट्रेन) मामले उन लोगों के हैं जो पिछले कुछ हफ्तों के दौरान साउथ अफ्रीका से होकर वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का यह नया रूप ज्यादा चिंता करने वाला है क्योंकि यह पहले की तुलना में ज्यादा संक्रमणकारी है ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने साउथ अफ्रीका से आने वालों की यात्रा पर फौरन रोक की पुष्टि की है. इसके साथ ही, सरकार ने उन लोगों से कहा है जो साउथ अफ्रीका में हैं या फिर जो साउथ अफ्रीका से जुड़ा है उनसे पिछले पन्द्रह दिनों के दौरान संपर्क में आए हैं तो वे फौरन क्वारंटाइन हो जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved