img-fluid

Corona: नए मरीज 2500 से ऊपर, 16 हजार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, 33 मौतें भी दर्ज

May 28, 2022

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना (Covid Case) के नए मामले रोजाना 2500 से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 2685 नए मामले मिले हैं, इस दौरान 33 मौतें रिकॉर्ड में दर्ज की गईं, 2158 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में कुल केसों में से 98.75 प्रतिशत लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 16,308 हो गई है।


न्यूज एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है, इससे पहले, शु्क्रवार को 2710 केस दर्ज किए गए थे। गुरुवार को 2628, बुधवार को 2124 और 24 मई को 1675 केस मिले थे। शनिवार को एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में 25 की कमी आई। मिनिस्ट्री के मुताबिक, शनिवार को देश में एक्टिव केसों में एक दिन पहले के मुकाबले सक्रिय केसों में 494 की बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना से मौतों की बात करें तो सरकारी रिकॉर्ड में 33 नई मौतें दर्ज तो की गईं, लेकिन इनमें से 32 केरल में पिछले दिनों हुई मौतें हैं, जो अब रिकॉर्ड में चढ़ाई गई हैं, नए मामलों में सिर्फ राजस्थान में एक शख्स की जान गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,24,572 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।

Share:

यात्रा के दौरान इन चीजों को रखें अपने साथ, हर तरह के वायरस से रहेंगे कोसो दूर

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली। पहले कोरोना (corona) और अब मंकी पॉक्स। दुनियाभर में कई ऐसे वायरस हैं जो आपको बहुत बीमार कर सकते हैं। लेकिन इससे डरकर अपने एडवेंचर स्पिरिट को कम न होने दें। अपनी ट्रेवलिंग के लिए कुछ चीजें साथ रखें जो आपको यात्रा के दौरान किसी भी वायरस (virus) से लड़ने में मदद करेंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved